रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक, 67% मार्केट के साथ बिक्री में बनी नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल बीते कुछ सालों से लगातार डिमांड में रही है। इनमें कंपनी की बुलेट 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल बीते कुछ सालों से लगातार डिमांड में रही है। इनमें कंपनी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350 और हिमालय 450 जैसी मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। हालांकि, कंपनी ने 500cc+ मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी अपना दबदबा बना कर रखा है। बता दें कि बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन ने टॉप पोजीशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन (जिसमें इंटरसेप्टर 650 और जीटी कॉन्टिनेंटल 650 शामिल है) ने कुल 2,869 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की बिक्री में 124.14 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक साल पहले यानी सितंबर, 2023 में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन को 1,280 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।
पांचवें नंबर पर रही होंडा XL750
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर रही। रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर ने इस दौरान 66.41 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 685 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड शॉटगन रही। रॉयल एनफील्ड शॉटगन ने इस दौरान कुल 264 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कावासाकी Z900 रही। कावासाकी Z900 ने इस दौरान 40.40 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 90 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा XL750 रही। होंडा XL750 ने बीते महीने कुल 42 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
सिर्फ 19 यूनिट बिकी ट्रायंफ टाइगर 900
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर सुजुकी हायाबूसा रही। हायाबूसा ने इस दौरान 34.48 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 38 यूनिट मोटरसाइकिल के बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर 32 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री के साथ ट्रायंफ डेटोना रही। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल रही। ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल को बीते महीने 30 ग्राहक मिले। दूसरी ओर 30 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री के साथ नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में निंजा ZX-10R रही। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में ट्रायंफ टाइगर 900 रही। ट्रायंफ टाइगर 900 ने इस दौरान 280 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
(प्रतीकात्मक फोटो- Royal Enfield 650 Twin)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।