अब रॉयल एनफील्ड को खरीदना होगा आसान, कंपनी लॉन्च करेगी 250cc का सस्ता मॉडल; बस इतनी होगी कीमत
- रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में शामिल सभी मोटरसाइकिल अपने-अपने सेगमेंट में दम भरती हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में शुरुआती इंजन कैपेसिटी 350cc है। ऐसे में कई लोग ज्यादा कीमत के चलते इन मोटरसाइकिल को नहीं खरीद पाते।
रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में शामिल सभी मोटरसाइकिल अपने-अपने सेगमेंट में दम भरती हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में शुरुआती इंजन कैपेसिटी 350cc है। ऐसे में कई लोग ज्यादा कीमत के चलते इन मोटरसाइकिल को नहीं खरीद पाते। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी 250cc इंजन कैपेसिटी वाले मॉडल पर भी काम कर रही है। यदि ऐसा होता है तब कंपनी की सेल्स में इजाफा तो होगा ही, सेगमेंट की दूसरी कंपनियों के मॉडल को भी झटका लग सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड में कई सालों से नए 250cc प्लेटफॉर्म पर विचार कर रही है, लेकिन इसे अभी हाल ही में हरी झंडी मिली है। आंतरिक रूप से V प्लेटफॉर्म नाम वाले इस 250cc मोटर में लागत को कंट्रोल में रखने के लिए सरल, सीधा आर्किटेक्चर होने की संभावना है। इस तरह ये कह सकते हैं कि यह तकनीकी रूप से नए लिक्विड-कूल्ड शेरपा 450 के बजाय 350cc एयर-कूल्ड मोटर के अनुरूप होगा।
रॉयल एनफील्ड इस नए 250cc इंजन के साथ एक हाइब्रिड ऑप्शन की खोज कर रही है। हालांकि, फिलहाल यह किसी प्रोडक्शन मॉडल के लिए कुछ भी करने से ज्यादा एक इंजीनियरिंग प्रेक्टिस है। एकमात्र अन्य मेनस्ट्रीम मैन्युफैक्चर में कावासाकी ही है जिसकी हाइब्रिड मोटरसाइकिल बिक्री पर है। कावासाकी निंजा 7 हाइब्रिड है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड अपनी E20 पेट्रोल को सपोर्ट करने वाली क्लासिक 350 लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, अभी इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है।
250cc रॉयल एनफील्ड के लिए एक मिसाल है, जिसमें क्लिपर ('5-s - '60 के दशक के दौरान बनाई गई) और मूल '65 कॉन्टिनेंटल जीटी 250 जैसी बाइक प्रमुख उदाहरण हैं। ये पहली 250cc V-प्लेटफॉर्म बाइक 2026 से 2027 के आसपास आएगी। यह रॉयल एनफील्ड के ओनरशिप में एंट्री लेवल मॉडल भी होगी। इस इस इंजन के पावर और टॉर्क से जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।