बड़ी फैमिली के लिए किआ ला रही ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के फोटो LEAK; जानिए इसमें क्या खास होगा?
- किआ ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्दी अपनी नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक पैसेंजर वैन लाने की तैयार कर रही है। इसका नाम किआ PV5 होगा। प्रोडक्शन-स्पेक किआ PV5 को 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने से पहले विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
किआ ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्दी अपनी नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक पैसेंजर वैन लाने की तैयार कर रही है। इसका नाम किआ PV5 होगा। प्रोडक्शन-स्पेक किआ PV5 को 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने से पहले विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका कॉन्सेप्ट PV5 के जरिए प्रीव्यू किया गया था, जिसे जनवरी में CES 2024 शो में कॉन्सेप्ट PV1 और कॉन्सेप्ट PV7 के साथ पेश किया गया था। इसे एक मिडसाइज मॉडल के तौर पर डिजाइन किया जा रहा है। ये शहर के अंदर पैसेंजर व्हीकल और कार्गो डिलीवरी में इस्तेमाल किया जएगा।
किआ ने साफ किया है कि ग्राहकों के पास तीन बॉडी टाइप में से अपनी जरुरतों के हिसाब से कॉन्फिगरेशन चुनने का ऑप्शन रहेगा। पैसेंजर सर्विस के लिए बेसिक, डिलीवरी के लिए वैन और चेसिस कैब जैसे मॉडल में इसे लाया जाएगा। इसके अलावा, किआ PV5 का एक रोबोटैक्सी मॉडल डेवलप करने पर काम कर रही है जिसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी मिलेगी।
कॉन्सेप्ट की तुलना में इसका फाइनल मॉडल थोड़ा टोन्ड डाउन होगा। इसमें ब्लैक स्टील व्हील और ट्रेडिशन मिरर होंगे। जबकि व्हील आर्च और क्लैडिंग भी मिडसाइज वैन के लिए खास होंगे। इसके फोटो जर्मनी में टेस्टिंग के दौरान के हैं। अलग-अलग बॉडी टाइप की फ्लेग्जिबिलिटी अदला-बदली करने योग्य अपर बॉडी मॉड्यूल से दी जाएगी, जो एक किट के तौर पर दी जाएगी। इन किट को मैकेनिकल कपलिंग और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फिक्सचर पॉइंट का उपयोग करके जोड़ा जा सकता है। इससे ग्राहक अपनी जरुरतों के हिसाब से व्हीकल को कस्टमाइज कर पाएंगे।
किआ PV5 को e-CCPM (इलेक्ट्रिक कम्प्लीट चेसिस प्लेटफॉर्म मॉड्यूल) प्लेटफॉर्म द्वारा डेडिकेटड किया जाएगा, लेकिन इसकी इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के आंकड़े अभी छिपाकर रखे गए हैं। PV5 को PV1 और PV7 के बीच रखा जाएगा। दक्षिण कोरिया की नई प्रोडक्शन यूनिट में इसे रोल आउट किया जाएगा। जिसकी सालाना कैपेसिटी 1.5 लाख यूनिट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।