Hindi Newsऑटो न्यूज़Revolt RV 400 electric motorcycle available at zero down payment

₹0 में मिल रही ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, प्रोसेसिंग फीस और स्टाम्प ड्यूटी भी फ्री! कंपनी आपकी अर्निंग भी नहीं देख रही

  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी रिवोल्ट (Revolt) अपनी सेल्स को बढ़ाने और ग्राहकों तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पहुंच को आसान बनाने के लिए नई फाइनेंस स्कीम लाई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी रिवोल्ट (Revolt) अपनी सेल्स को बढ़ाने और ग्राहकों तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पहुंच को आसान बनाने के लिए नई फाइनेंस स्कीम लाई है। इस स्कीम के तहत ग्राहक जीरो डाउन पेमेंट पर भी रिवोल्ट RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक खरीद पाएंगे। इसके लिए ग्राहकों को सिर्फ 4,444 रुपए की मंथली EMI देनी होगी। ग्राहकों के लिए अर्निंग सर्टिफिकेट दिखाने की भी जरूरत नहीं है। ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस और स्टाम्प ड्यूटी भी नहीं ली जाएगी। कंपनी इस पूरी प्रोसेस को पेपरलेस रखा है। ग्राहकों को डिजिटल प्रोसेस के द्वारा इस स्कीम का फायदा मिलेगा।

रिवोल्ट मोटर्स अपनी सेल्स बढ़ाने और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को तेजी से अपनाने के लिए अक्सर ऐसी स्कीम पेश करती रहती है। इससे पहले कंपनी ने RV400 स्टैंडर्ड और BRZ मॉडल पर 5,000 रुपए की कीमत में कटौती थी, जो इस साल मई में लागू हुई थी। कंपनी इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को बनाने में शामिल इनपुट लागतों को अनुकूलित करके ऐसा कर सकती है। इसे 10,000 रुपए की एक्स्ट्रा छूट और 5,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ जोड़ा गया था।

ये भी पढ़ें:बजाज फ्रीडम 125 के माइलेज की खुल गई पोल! 1KG CNG में बस इतने KM ही दौड़ पाई

रिवोल्ट RV400 EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

रिवोल्ट RV400 EV मोटरसाइकिल में 3KW (मिड ड्राइव) मोटर मिलती है, जिसे 72V, 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे तक है। बाइक सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) की दूरी तय करने में सक्षम है। इसे 15A के नॉर्मल सॉकेट से फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। बाइट डायगनॉस्टिक, बैटरी स्टेट्स, राइड स्टैटिस्टिक्स और सबसे नजदीकी रिवॉल्ट स्विच स्टेशन की जानकारी देता है जिससे आप बैटरी स्वैप कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड ला रही क्लासिक 350 बॉबर, टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद

बाइक में 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। सस्पेंशन सिस्टम में अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क्स अप-फ्रंट के साथ-साथ रियर में पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं। ये भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर बेस्ड है। इसमें कई स्मार्ट फीचर है जैसे रिमोट स्मार्ट सपोर्ट, रियल टाइम इंफॉर्मेंशन, जियो फेंसिंग, ओटीए अपडेट सपोर्ट, बाइक लोकेटर जैसे कई स्मार्ट फीचर शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें