₹4.70 लाख कीमत वाली इस कार पर मिल रहा ₹60000 का डिस्काउंट, डिजाइन के सामने नहीं टिकती मारुति-टाटा की कारें!
- रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी कारों पर इस महीने मिलने वाले डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी अप्रैल में अपनी एंट्री लेवल और देश की सस्ती कारों की लिस्ट में शामिल क्विड (Renault Kwid) पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है।
रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी कारों पर इस महीने मिलने वाले डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी अप्रैल में अपनी एंट्री लेवल और देश की सस्ती कारों की लिस्ट में शामिल क्विड (Renault Kwid) पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस महीने ग्राहकों को क्विड खरीदने पर 60,000 रुपए तक का बेनिफिट मिलेगा। कंपनी इस कार पर कैश, एक्सचेंज, स्क्रैपेज, लॉयल्टी, रेफरल, कॉर्पोरेट और रूरल ऑफर्स दे रही है। बता दें कि इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4,69,500 रुपए है। इसके टॉप ट्रिम की कीमत 6,44,500 रुपए है। इसे कुल 9 ट्रिम में खरीद सकते हैं। अपने डिजाइन के लिए क्विड काफी पॉपुलर है। मारुति ऑल्टो और टाटा टियागो जैसे मॉडल डिजाइन में इसके आगे नहीं टिकते।
बात करें रेनो क्विड पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इस पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का स्क्रैपेज डिस्काउंट, 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 3,000 रुपए का रेफरल बोनस, 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपए का रूरल डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस हैचबैक पर कुल 60,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
दूसरी तरफ, कंपनी क्विड के बेस वैरिएंट RXE ट्रिम पर सबसे कम 20,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस पर 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 3,000 रुपए का रेफरल बोनस और 10,000 रुपए का स्क्रैपेज डिस्काउंट शामिल है। बता दें कि क्विड पर मिलने वाला ये ऑफर इस महीने 30 अप्रैल तक ही वैलिड रहेगा।
रेनो क्विड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रेनो क्विड में 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि 22.25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। KWID नए डुअल-टोन फ्लेक्स व्हील्स के साथ कई कलर ऑप्शन में आती है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, जियो प्लेबैक और वॉयस रिकग्निशन के साथ फर्स्ट इन क्लास 8-इंच टचस्क्रीन MediaNAV इवोल्यूशन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और प्री-टेंशनर जैसे फीचर्स भी मौजूद है। कार में नेविगेशन के साथ अपनी कैटेगी में पहली बार रिवर्स पार्किंग कैमरे का फीचर दिया है। जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओर आरवीएम के साथ गाड़ी को कम से कम जगह में भी पार्क करने में मदद मिलती है। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट सिर्फ 35 पैसे प्रति किमी है। कंपनी 2 साल या 50,000 किमी की वारंटी भी देती है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।