रेनो ने इन दो सस्ती SUVs पर दिया बंपर डिस्काउंट, सीधे ₹73,000 तक की बचत
रेनो (Renault) अपनी दो सस्ती SUVs पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी अपनी क्विड और काइगर SUVs पर 73,000 तक की छूट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रेनो इंडिया (Renault) ने अपने लोकप्रिय मॉडल क्विड (Kwid) और काइगर (Kiger) पर जनवरी 2025 के अंत तक 73,000 तक की छूट देने की घोषणा की है। यह ऑफर दोनों मॉडल ईयर (MY24 और MY25) के लिए लागू है। हालांकि, हर वर्जन के लिए छूट की राशि अलग-अलग है। आइए जानते हैं कि कौन-से मॉडल पर कितनी बचत हो सकती है?
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंRenault Kiger
₹ 6 - 11.23 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Renault Kwid
₹ 4.7 - 6.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Essel Energy GET 1
₹ 37,500 - 41,500
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
रेनो क्विड: 63,000 रुपये तक की छूट
MY24 Kwid पर ऑफर
MY24 रेनो क्विड (MY24 Renault Kwid) पर आपको 63,000 तक की छूट मिल सकती है। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिलता है।
यह ऑफर RXT, RXL(O) और Climber वैरिएंट्स के लिए है। RXE और RXL (O) वैरिएंट पर केवल लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
MY25 Kwid पर ऑफर
MY25 वर्जन पर आपको 33,000 रुपये तक की छूट मिलती है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस मिलता है।
MY25 Kwid के RXE और RXL(O) वैरिएंट्स के लिए केवल लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।
रेनो काइगर पर 73,000 तक की छूट
MY24 Kiger पर ऑफर
MY24 रेनो काइगर (MY24 Renault Kiger) पर सबसे ज्यादा 73,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिलता है।
MY25 Kiger पर ऑफर
MY25 रेनो काइगर (MY25 Renault Kiger) पर आपको 43,000 रुपये तक की छूट मिलती है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिलता है।
MY24 और MY25 दोनों वर्जन के RXE और RXL वैरिएंट्स पर केवल लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।