Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Pulsar 400 Becomes No 1 Selling 400cc From Bajaj Overtakes Triumph KTM Husqvarna check details

400cc सेगमेंट में नंबर-1 बनी ये बाइक, बिक्री में बहुत दूर छूटीं ट्रॉयम्फ और KTM; अकेले दम पर हथिया ली 43% मार्केट

400cc सेगमेंट में बजाज की एक बाइक राजा बन गई है। ट्रॉयम्फ और KTM जैसी मोटरसाइकिल बिक्री में इस बाइक से बहुत दूर छूट गई हैं। इसने अकेले दम पर 43% मार्केट हथिया ली है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 25 July 2024 06:17 PM
share Share

भारतीय बाजार में 400cc बाइक की दुनिया में एक नया राजा बन चुका है। जी हां, बजाज पल्सर NS400Z ने अपनी शानदार बिक्री के साथ सभी को चौंका दिया है। इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने के बावजूद पल्सर NS400Z ने   और हुस्कवर्ना जैसी दिग्गज कंपनियों के 400cc मॉडल्स को पछाड़ दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:CNG या इलेक्ट्रिक... किस मोटरसाइकिल को खरीदें, दोनों के अपने फायदे और नुकसान

बजाज पल्सर 400 की सफलता का राज

इसकी सफलता का राज शानदार प्रदर्शन और किफायती कीमत है। भारतीय बाइक प्रेमियों को इस बात का अहसास हुआ है कि अन्य बाइक्स के मुकाबले पल्सर NS400Z बेहतरीन प्रदर्शन के साथ कम कीमत में उपलब्ध है।

सब कुछ बताते हैं बिक्री आंकड़े

जून 2024 में बजाज पल्सर 400Z ने 2,515 यूनिट की बिक्री की, जिससे इस सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली 400cc बाइक बन गई है। इस लिस्ट में ट्रायम्फ स्पीड 400, KTM 390, बजाज डोमिनार 400 और हुस्कवर्ना Svartpilen 400 जैसी बाइक्स शामिल हैं।

बजाज पल्सर NS400Z की 2,515 यूनिट सेल हुई। वहीं, इसका मार्केट शेयर 43.28% है। ट्रायम्फ 400 सीरीज (स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X) की 2,135 यूनिट सेल हुई, जिसके पास 36.74% मार्केट शेयर है। KTM 390 सीरीज की 698 यूनिट सेल हुई, जिसके पास 12.01% मार्केट शेयर है। हुस्कवर्ना Svartpilen 401 की 88 यूनिट सेल है। बजाज डोमिनार 400 की 375 यूनिट शेयर हुई है।

क्या हो रहा है रॉयल एनफील्ड?

हालांकि, इस खबर के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भी चुप नहीं बैठा है। कंपनी की शेरपा 450 (Sherpa 450) सीरीज, जिसमें Himalayan 450 और नई Guerrilla 450 शामिल हैं, इस 400cc सेगमेंट में कड़ी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं।

यह स्पष्ट है कि 400cc बाइक सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। बजाज पल्सर NS400Z (Bajaj Pulsar NS400Z) की सफलता इस बात का प्रमाण है कि भारतीय बाइक प्रेमी किफायती कीमत पर उच्च प्रदर्शन वाली बाइक्स की तलाश में हैं। अब देखना होगा कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई बाइक्स इस मुकाबले में क्या कमाल दिखाती है।

ये भी पढ़े:CNG या इलेक्ट्रिक... किस मोटरसाइकिल को खरीदें, दोनों के अपने फायदे और नुकसान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें