Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Freedom 125 or Electric Motorcycle, Which Model to Buy Now?

बजाज CNG या इलेक्ट्रिक... अब किस मोटरसाइकिल को खरीदने में खर्च करें पैसा; दोनों के अपने फायदे और नुकसान

  • CNG और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में से किसे खरीदा जाए, इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं तब हम आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

बजाज ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करके दुनियाभर की कंपनियों के सामने एक नया कॉम्पटीशन खड़ा कर दिया है। खासकर उसकी फ्रीडम 125 की कीमत दूसरी कम्प्यूटर मोटरसाइकिल के बराबर ही है। वहीं, माइलेज में इसका कोई तोड़ नहीं है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये 1KG CNG में 100KM का माइलेज देती है। इस CNG मोटरसाइकिल ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सामने भी एक चुनौती खड़ी कर दी है। क्योंकि लोगों के पास अब 1 रुपए से भी कम में 1KM चलने का ऑप्शन है। ऐसे में आप भी CNG और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में से किसे खरीदा जाए, इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं तब हम आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

बजाज फ्रीडम 125 (CNG) Vs इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

सबसे पहले बात करते हैं CNG और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खासियत की। क्योंकि दोनों मोटरसाइकिल अलग-अलग जोनर की हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से चलने की कॉस्ट कुछ पैसे होती है। जैसे कंपनियों के दावे के मुताबिक, प्रति किलोमीटर का खर्च 30 पैसे के आसपास होता है। वहीं, CNG मोटरसाइकिल से प्रति किलोमीटर का खर्च 70 से 80 पैसे के करीब होगा।

CNG मोटरसाइकिल में कंपनी ने CNG सिलेंडर के साथ फ्यूल टैंक भी दिया है। यानी जब CNG खत्म हो जाएगी तब मोटरसाइकिल को पेट्रोल से दौड़ा पाएंगे। जबकि, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में राइडर को ऐसा ऑप्शन नहीं मिलता। इसमें बैटरी डिस्चार्ज होते ही सफर भी खत्म हो जाएगा। यानी आगे बढ़ने के लिए बैटरी को चार्ज करना होगा। कुल मिलाकर इससे तय दूरी का सफर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:1Km चलने पर पेट्रोल की तुलना में 1.48 रुपए की बचत, समझ लो CNG बाइक का गणित

बजाज फ्रीडम 125 से आप लगातार नॉन-स्टॉप सफर तय कर पाएंगे। जबकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से उसकी रेंज के हिसाब से सफर कर पाएंगे। बैटरी खत्म होने आप आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन हर जगह नहीं मिलेगी। जबकि CNG और पेट्रोल पंप आपको आसानी से सभी जगह मिल जाएंगे। यानी यहां पर इलेक्ट्रिक की तुलना में CNG मोटरसाइकिल बेहतर साबित होती है।

अब बात कर प्रति किलोमीटर के खर्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को फुल चार्ज करने में 6 से 8 यूनिट खर्च होंगे। यानी 7 से 8 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से 56 से 64 रुपए खर्च होंगे। इतने खर्च में मोटरसाइकिल 150Km से 180Km दोड़ेगी। यानी 1Km का खर्च करीब 30 पैसे होगा। जबकि CNG की कीमत 75 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम है। यानी 1Km का खर्च 80 पैसे के करीब होगा।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ऑप्शन
मॉडलएक्स-शोरूम कीमत
Revolt RV400₹1.34 से 1.39 लाख
Oben Rorr₹1.50 लाख
Tork Kratos R₹1.50 से 1.67
Okaya Ferrato Disruptor₹1.60 लाख
Ultraviolette F77₹2.99 से 3.99 लाख

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कई मॉडल मौजूद हैं। जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें 1.34 लाख रुपए से 4 लाख रुपए तक हैं। जबकि बजाज फ्रीडम 125 मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपए से 1.10 लाख तक है। यानी CNG मोटरसाइकिल की कीमत काफी कम है। हालांकि, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से आपकी बचत होगी और एक समय के बाद ये लगभग फ्री हो जाएगी। जबकि CNG मोटरसाइकिल के साथ ऐसा नहीं है।

ये भी पढ़ें:बजाज फ्रीडम 125 के माइलेज की खुल गई पोल! 1KG CNG में बस इतने KM ही दौड़ पाई

CNG मोटरसाइकिल में आपको CNG और पेट्रोल के साथ हर साल मेंटेनेंस के लिए भी पैसा खर्च करना होगा। जबकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए ऐसा नहीं है। कंपनियां द्वारा मिलने वाली 3 या 5 साल की वारंटी तक इनका कोई मेंटनेंस नहीं है। इसके अलावा यदि बैटरी या मोटर में कोई प्रॉब्लम आती है तभी एक्स्ट्रा खर्च आएगा। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर आपको सब्सिडी भी मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें