खरीदना चाहते हैं नई मारुति डिजायर? बुकिंग से पहले जान लें इसका वेटिंग पीरियड, वरना पछताएंगे
अगर आप नई मारुति डिजायर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको सबसे पहले इसका वेटिंग पीरियड जान लेना चाहिए। जी हां, क्योंकि हाई डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा है।
भारत-जापानी ऑटोमेकर की नई कार मारुति डिजायर फेसलिफ्ट ने ग्लोबल NCAP रेटिंग के साथ बाजार में धूम मचा दी है। काफी बेहतरीन डिजाइन, सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ एक अपमार्केट इंटीरियर और नया Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। नई मारुति डिजायर को लगातार बुकिंग मिल रही हैं। इसे औसतन प्रतिदिन लगभग 1,000 बुकिंग मिल रही। कार निर्माता ने खुलासा किया है कि कॉम्पैक्ट सेडान को अब तक 30,000 बुकिंग मिल चुकी हैं और अब तक 5,000 यूनिट पहले ही खरीदारों को सौंपी जा चुकी है। बंपर डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा है, तो अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो फटाफट इसकी डिटेल्स जान लीजिए।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Dzire
₹ 6.79 - 10.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
वैरिएंट-वाइज वेटिंग पीरियड
दिलचस्प बात यह है कि टॉप-स्पेक ZXi और ZXi+ वैरिएंट्स (दोनों मैनुअल और एएमटी) की हाई डिमांड है, जो कुल बुकिंग का 50 प्रतिशत से ज्यादा है। इन दोनों ट्रिम्स के मैनुअल वैरिएंट पर लगभग दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है, जबकि एएमटी वैरिएंट में तीन महीने से कम का वेटिंग पीरियड है। मारुति डिजायर सीएनजी की डिलीवरी बुकिंग के लगभग तीन महीने बाद की जाएगी। हालांकि, कम डिमांड वाले LXi और VXi वैरिएंट की डिलीवरी बुकिंग के कुछ ही सप्ताह में हो जाएगी।
सेफ्टी फीचर्स
कॉम्पैक्ट सेडान ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार हासिल किए। बेस वैरिएंट से ही सेफ्टी फीचर्स जैसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सभी सीटों के लिए रिमाइंडर के साथ थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और रियर डिफॉगर उपलब्ध हैं। टॉप-एंड ZXi और ZXi+ ट्रिम्स को खास रूप से रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा के साथ पेश किया जाता है।
डिजायर को टक्कर देने आई नई अमेज
हाल ही में मारुति डिजायर की रायवल होंडा अमेज ने देश में एक जेन के साथ एंट्री की है। कॉम्पैक्ट सेडान होंडा सेंसिंग ADAS सूट से लैस है, जो नई डिजायर में नहीं मिलता है। हालांकि, नई अमेज में सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो डिजायर के साथ उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।