हुंडई ला रही इस दमदार SUV का फेसलिफ्ट वैरिएंट, मिलेंगे ये 4 सबसे बड़े अपडेट्स; नई टेक्नोलॉजी से होगी लैस
हुंडई बहुत जल्द अपनी टुक्सन एसयूवी का फेसलिफ्ट वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है, जिसमें चार सबसे बड़े अपडेट्स मिलेंगे। ये एसयूवी नई टेक्नोलॉजी से लैस होगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हुंडई टुक्सन (Hyundai Tucson) एक बेहतरीन मिड साइज एसयूवी है। हालांकि, इसे ग्लोबल मार्केट में अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन रायवल में बने रहने के लिए हुंडई ने इसे नया रूप दिया गया है। इसे यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों के लिए पेश किया गया है। अंततः इसे भारत में लाया जाएगा। लेकिन, ये कई बड़े अपडेट्स के साथ आएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलेगी नई डिजाइन
2024 टुक्सन के डिजाइन की बात करें तो इसमें न्यू स्किड प्लेट के साथ आगे और पीछे नए डिजाइन वाले बंपर मिलेंगे। इसमें बड़ी लाइट्स मिलेंगी। मॉडल में फिर से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। N-लाइन वैरिएंट में स्पोर्टिव फ्रंट और रियर बम्पर डिजाइन देखने को मिलती है। अपडेटेड मॉडल में ग्रिल मेश, बेस मॉडल के समान डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एन लाइन में 19-इंच के अलॉय व्हील, बॉडी-कलर व्हील आर्च और साइड मिलते हैं।
मिलेंगे नए फीचर्स
सीट्स और सेंटर डोर ट्रिम के अलावा इंटीरियर को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर फेशिया, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर आर्मरेस्ट शामिल है। क्रैश पैड को ओपेन ट्रे के साथ लेआउट अपनाने के लिए फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें अब डुअल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल के लिए एक नया डिस्प्ले भी मिलेगा। इसमें एक नया आर्मरेस्ट भी देखने को मिलेगा।
नई टेक्नोलॉजी
इस साल के अंत में टुक्सन न्यू टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हो जाएगी। हुंडई में 2.0 डिजिटल मिलेगा। नई टुक्सन को कुछ मीटर दूर से अनलॉक किया जा सकता है। एसयूवी हेडलाइट्स के लिए मैट्रिक्स बीम एलईडी टेक के साथ आएगी।
नया इंजन
अपडेटेड टुक्सन में एक नया इंजन, एक माइल्ड हाइब्रिड इंजन, एक फुल हाइब्रिड इंजन और एक प्लग-इन हाइब्रिड इंजन उपलब्ध होगा। टुक्सन लाइन-अप में इस साल के अंत में आने वाले डुअल-व्हील-ड्राइव प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट की शुरूआत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।