फरवरी में 170 कंपनियों ने करीब 82000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, लेकिन सिर्फ इन 6 कंपनी का दिखा बाजार में दबदबा
- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हर महीने शानदार ग्रोथ देखने को मिल रही है। खासकर, इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड इलेक्ट्रिक मोटसाइकिल की तुलना में बढ़ रही है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हर महीने शानदार ग्रोथ देखने को मिल रही है। खासकर, इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड इलेक्ट्रिक मोटसाइकिल की तुलना में बढ़ रही है। पिछले महीने यानी फरवरी 2024 में देश के अंदर 80 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके। ये जनवरी की तुलना में 36 यूनिट ज्यादा है। आपको ये जानकर हैरत होगी कि देश के अंदर 170 कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रहे हैं। इसमें सिर्फ 6 कंपनियां का दबदबा देखने को मिल रहा है। इसमें ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी, बजाज ऑटो और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक-एम्पीयर व्हीकल शामिल हैं।
फरवरी में देश की सभी कंपनियों ने मिलाकर 81,963 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। इसमें से 71,428 यूनिट सिर्फ इन 6 कंपनियों ने मिलकर बेच दीं। यानी इनके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल सेल्स का 87% हिस्सा रहा। इन सभी में ओला इलेक्ट्रिक नंबर-1 पोजीशन पर है। उसके पास लगभग 42% मार्केट शेयर है। खास बात ये है कि बजाज ऑटो के साथ इन सभी 6 कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु में हैं।
ओला इलेक्ट्रिक फरवरी 2024 में रिकॉर्ड सेल्स के साथ एक बार फिर नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनकर सामने आई। कंपनी ने बतया कि वाहन पोर्टल के मुताबिक फरवरी में उसके रिकॉर्ड 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस शानदार सेल्स के साथ उसके पास पास सेगमेंट का 42% मार्केट शेयर रहा। कंपनी के लिए ये महीने की सबसे बड़ी सेल्स भी है। जनवरी 2023 के आधार पर उसे 100% की ईयरली ग्रोथ भी मिली। ओला इलेक्ट्रिक के पिछले तीन महीने के दौरान 100,000 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने फरवरी में इसकी 14,499 यूनिट बेची। इसके पास मार्केट के 18% बाजार हिस्सेदारी रही। कंपनी को उम्मीद है कि CY 2025 तक भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का मार्केट शेयर बढ़कर 30% तक हो जाएगा। चाकन स्थित बजाज ऑटो ने फरवरी 2024 में 11,618 चेतक ई-स्कूटर बेचे हैं। कंपनी के लिए ये अब तक के दूसरे सबसे अच्छे मंथली सेल्स के आंकड़े हैं। इसके पास सेगमेंट का 14% मार्केट शेयर रहा। बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी ने फरवरी में 8,983 यूनिट के साथ 11% मार्केट शेयर हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।