Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti brezza best selling car in compact suv segment in february 2024

नेक्सन और क्रेटा को इस SUV ने किया साइड लाइन! खुद बन गई नंबर-1; फरवरी में इसे 15765 लोगों ने खरीद डाला

  • कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इस बार टाटा नेक्सन का दबदबा खत्म हो गया। दरअसल, फरवरी 2024 में नेक्सन नंबर-1 पोजीशन से शिफ्ट होकर नंबर-3 पर पहुंच गई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 March 2024 03:34 PM
share Share

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इस बार टाटा नेक्सन का दबदबा खत्म हो गया। दरअसल, फरवरी 2024 में नेक्सन नंबर-1 पोजीशन से शिफ्ट होकर नंबर-3 पर पहुंच गई। हुंडई क्रेटा सेगमेंट में नंबर-2 पोजीशन पर पहुंच गई। जबकि मारुति की ब्रेजा ने इस बार लंबी छलांग लगाते हुए नंबर-1 पोजीशन पर कब्जा कर लिया। पिछले महीने ब्रेजा की 15,765 यूनिट बिकीं। जबकि क्रेटा की 15,276 यूनिट बिकीं। यानी इन दोनों के बीच 489 यूनिट का अंतर रहा। जबकि नेक्सन की 15 हजार से कम यूनिट बिकीं।

maruti brezza best selling compact suv

फरवरी में 15,765 यूनिट की सेल्स के साथ मारुति ब्रेजा नंबर-1 रही। जनवरी में ये आंकड़ा 15,303 यूनिट का था। नंबर-2 पोजीशन पर हुंडई क्रेटा रही, इसकी 15,276 यूनिट बिकीं। जबकि जनवरी में इसकी 13,212 यूनिट बिकी थीं। इसी तरह, टाटा नेक्सन 14,395 यूनिट की सेल्स के साथ नंबर-3 पोजीशन पर रही। जबकि जनवरी में ये आंकड़ा 17,182 यूनिट का था।

ये भी पढ़ें:7-सीटर का मतलब ये कार, कीमत 8 लाख से कम और माइलेज 26Km से ज्यादा

ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

ब्रेजा में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा दिया है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:1 लीटर पेट्रोल में कितने दौड़ेगी हिमालयन 450, जानिए माइलेज की डिटेल

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें