Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj and TVS EV sales neck and neck in November 2024

पहली बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स 10 लाख के पार; बजाज-TVS में दिखी करीबी फाइट; ओला फिर नंबर-1

  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए नवंबर 2024 बेहद शानदार रहा। बीते महीने इस सेगमेंट ने एक कैलेंडर ईयर खत्म होने से पहले पहली बार 10 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 04:06 PM
share Share
Follow Us on

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए नवंबर 2024 बेहद शानदार रहा। बीते महीने इस सेगमेंट ने एक कैलेंडर ईयर खत्म होने से पहले पहली बार 10 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया। खास बात ये है कि अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के चलते इस सेगमेंट की सेल्स अच्छी रही है। ऐसे में माना जा रहा था कि नवंबर में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, 24% की ईयरली ग्रोथ के साथ सेगमेंट में 191,513 यूनिट बिकीं। इस तरह, नवंबर 2024 ने मौजूदा साल के पहले 11 महीनों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ मंथली आंकड़ा पेश किया।

भारत में इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स की बात करें तो अक्टूबर में 219,018 यूनिट, मार्च में 213,064 यूनिट के बाद नवंबर में 191,513 यूनिट का तीसरी बेस्ट सेल्स रही है। इस सेल्स में ओला इलेक्ट्रिक के साथ TVS मोटर, बजाज ऑटो और एथर एनर्जी जैसी कंपनियों का दबदबा देखने को मिला है। वाहन वेबसाइट के मुताबिक, 1 जनवरी से 30 नवंबर तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की रिटेल सेल्स 10,74,008 यूनिट की रही। नवंबर में जिन कंपनियों का दबदबा रहा उसमें एक बार फिर ओला नंबर-1 पोजीशन पर रही।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
TVS XL100

TVS XL100

₹ 44,999 - 60,615

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS NTORQ 125

TVS NTORQ 125

₹ 86,841 - 1.05 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110

₹ 73,700 - 87,250

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Jupiter 125

TVS Jupiter 125

₹ 79,299 - 90,480

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Ronin

TVS Ronin

₹ 1.35 - 1.73 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स नवंबर 2024
कंपनीसेल्स यूनिट
ओला इलेक्ट्रिक29,191
TVS मोटर कंपनी26,971
बजाज ऑटो26,163
एथर एनर्जी12,741
हीरो मोटोकॉर्प7,309
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी4,468
रिवोल्ट मोटर्स1,994

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की नवंबर 2024 सेल्स की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक की 29,191 यूनिट, TVS मोटर कंपनी की 26,971 यूनिट, बजाज ऑटो की 26,163 यूनिट, एथर एनर्जी की 12,741 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प की 7,309 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की 4,468 यूनिट और रिवोल्ट मोटर्स की 1,994 यूनिट बिकीं। टीवीएस और बजाज की सेल्स में छोटा अंतर रहा। अभी इस लिस्ट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) का नाम शामिल नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि एक्टिवा ई आने के बाद कंपनी फरवरी 2025 से इस लिस्ट में अपनी जगह बना सकती है।

ये भी पढ़ें:स्कोडा काइलक का टॉप वैरिएंट खरीदने लिया 11.50 लाख का लोन, तो कितनी बनेगी EMI?

होंडा एक्टिवा ई स्कूटर की डिटेल
होंडा ने अपना एक्टिवा ई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.5kWh की स्वैपेबल डु्अल बैटरी सेटअप की गई हैं। फुल चार्ज पर ये दोनों बैटरी 102Km की रेंज देने का दावा करती हैं। ये बैटरियां 6kW फिक्स मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती हैं, जो 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल किए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 80Km/h है। वहीं, 0 से 60 Km/h की स्पीड 7.3 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:देश के अंदर चल रहा इस कंपनी की कारों का जादू, 5 लाख सेल्स का आंकड़ा पार

होंडा QC1 स्कूटर की डिटेल
कंपनी ने QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया है। ये सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज देगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फिक्स्ड 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसमें 7.0 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है जो होंडा रोड सिंक ड्यो ऐप के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फिक्स्ड 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसका पावर आउटपुट 1.2 kW (1.6 bhp) और 1.8 kW (2.4 bhp) है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं। वहीं, फुल चार्ज 6 घंटे में होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें