Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Roadster X Electric Bike Teased Ahead Of 5th Feb Launch, check details

इंतजार खत्म! 5 फरवरी को लॉन्च होगी ओला की ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, देखें पहला धमाकेदार टीजर; जानिए खासियत

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी नई रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी कर दिया है। इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 5 फरवरी 2025 को होगी। आइए जरा विस्तार से इस इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
इंतजार खत्म! 5 फरवरी को लॉन्च होगी ओला की ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, देखें पहला धमाकेदार टीजर; जानिए खासियत

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी नई रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी कर दिया है। इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 5 फरवरी 2025 को होगी। आइए जरा विस्तार से इस इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:पहली बार दौड़ते हुए दिखी ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिंगल चार्ज पर 579Km रेंज

धमाकेदार एंट्री से बदलेगा इलेक्ट्रिक सेगमेंट

भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने हाल ही में अपनी Gen 3 स्कूटर रेंज लॉन्च की थी। इसी इवेंट में रोडस्टर X (Roadster X) का टीजर भी सामने आया है, जो यह दर्शाता है कि Ola अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी धमाल मचाने वाली है।

ओला (Ola) को पिछले साल भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में काफी नुकसान हुआ था और इसकी बाजार हिस्सेदारी भी घटी थी। लेकिन, रोडस्टर X (Roadster X) के लॉन्च के साथ कंपनी फिर से अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

क्या होगी Ola Roadster X की कीमत?

ग्लोबल डेब्यू के दौरान Ola ने तीन बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ बाइक का खुलासा किया था। इसमें 2.5 kWh बैटरी की कीमत 74,999 रुपये है। वहीं, 3.5 kWh बैटरी की कीमत 84,999 रुपये है और 4.5 kWh बैटरी पैक वाले वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है।

हालांकि, फाइनल लॉन्च प्राइस 5 फरवरी को ही सामने आएगी, क्योंकि ओला (Ola) ने हाल ही में S1X Gen 3 स्कूटर को 79,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जो 2 kWh बैटरी के साथ आता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Roadster X की कीमतें थोड़ा ऊपर जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:5 फरवरी को उठेगा ओला इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा, सिंगल चार्ज पर 579Km की रेंज

Ola Roadster X के दमदार फीचर्स

इसके बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो इसमें 11 kW (14.75 bhp) की पावर मिलेगी। इसके साथ टॉप स्पीड 124 km/h की होगी। ये ईवी 0-40 km/h की स्पीड सिर्फ 2.8 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और LED हेडलाइट्स देखने को मिलेंगे। ईवी में 4.3-इंच LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 18-इंच के एलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक और RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलेंगे। Roadster X दिखने में बेहद शानदार और एडवांस लगती है, जो खासतौर पर युवा राइडर्स को पसंद आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें