आंखें खुली हों या बंद... लोगों को तो बस यही इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए! एक बार फिर बना नंबर-1, 114% की मिली ग्रोथ
- ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनकर सामने आई है। पिछले महीने यानी जुलाई में कंपनी को सालाना आधार पर 114% की शानदार ग्रोथ मिली।
ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनकर सामने आई है। पिछले महीने यानी जुलाई में कंपनी को सालाना आधार पर 114% की शानदार ग्रोथ मिली। वाहन पोर्टल के मुताबिक, पिछले महीने औला के 41,597 यूनिट का रजिस्ट्रेशन हुए। वहीं, उसके पास 39% मार्केट शेयर रहा। हालांकि, कंपनी के मार्केट शेयर में गिवारट देखने को मिली है। दरअसल, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी और बजाज इलेक्ट्रिक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि देश के अंदर ओला इलेक्ट्रिक के पास इलेकट्रिक टू-व्हीलर का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है।
ओला इलेक्ट्रिक के मॉडल और कीमतें
S1 Pro: 1,33,999 रुपए
S1 Air: 1,06,499 रुपए
S1 X+: 89,999 रुपए
S1 X (2 kWh): 74,999 रुपए
S1 X (3 kWh): 85,999 रुपए
S1 X (4 kWh): 99,999 रुपए
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की हो रही तैयार
ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार तेजी से हो रहा है। माना ये जा रहा है कि कंपनी 15 अगस्त के दिन इस पर से सस्पेंस खत्म कर सकती है। ठीक एक साल पहले 15 अगस्त, 2023 को कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक दिखाई थी। ऐसे में अब इसकी लॉन्चिंग से पर्दा उठ सकता है। खास बात ये है कि कंपनी ओला का IPO भी 2 अगस्त को ला रही है। इस बीच कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो टीजर पोस्ट किया है, जिसमें वो ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चलाते नजर आ रहे हैं।
भाविश ने कुछ दिन पहले ही ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बैटरी पैक की इमेज पोस्ट की थी। जिसको लेकर उन्होंने लिखा था कि किसी चीज पर काम चल रहा है। इस फोटो में साफ दिख रहा था कि मोटरसाइकिल के ट्यूबलर फ्रेम के अंदर बैटरी पैक को फिक्स किया गया है। ऐसे में अब भविश ने एक 3 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि 'टेकिंग अ टेस्ट राइड'। वो खुद इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।