Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Car Sales July 2024 Creta Records Highest Monthly Sales

इस कार ने हुंडई को संभाल लिया... पिछले महीने कंपनी की सेल घटी, लेकिन इसने बना दिया रिकॉर्ड; बनी नंबर-1 SUV

  • हुंडई मोटर इंडिया के लिए पिछला महीना अच्छा नहीं बीता। जुलाई में कंपनी की कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। कंपनी को घरेलू बाजार के साथ एक्सपोर्ट में भी गिरावट का सामना करना पड़ा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई मोटर इंडिया के लिए पिछला महीना अच्छा नहीं बीता। जुलाई में कंपनी की कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। कंपनी को घरेलू बाजार के साथ एक्सपोर्ट में भी गिरावट का सामना करना पड़ा। एक साल पहले जुलाई 2023 में कंपनी ने कुल 66,701 यूनिट बेची थीं। जबकि जुलाई 2024 में आंकड़ा 3% की गिरावट के साथ 64,563 यूनिट पर आ गया। कंपनी की SUV लाइनअप में खास तौर पर हुंडई क्रेटा ने इन बिक्री में सबसे अहम योगदान दिया। जबकि इस साल जनवरी में लॉन्च की गई नई हुंडई क्रेटा ने जुलाई 2024 में 17,350 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा मंथली घरेलू बिक्री हासिल की है।

जुलाई 2024 में हुंडई मोटर्स की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 3.33% घटकर 49,013 यूनिट रह गई। जुलाई 2023 में बेची गई 50,701 यूनिट की तुलना में यह 1,688 यूनिट की गिरावट थी। निर्यात भी सालाना आधार पर 3.13% घटकर 15,500 यूनिट रह गया, जो जुलाई 2023 में निर्यात की गई 16,000 यूनिट से कम है। जून 2024 में बेची गई 50,103 यूनिट की तुलना में यह मासिक आधार पर 2.18% की गिरावट थी।

ये भी पढ़ें:टाटा को लगा झटका! पिछले महीने ग्राहकों ने बनाई इसकी कारों से दूरी, घट कई बिक्री

हुंडई की बिक्री की तुलना साल-दर-साल (YTD) आधार पर करें तो कंपनी ने जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि के दौरान 4,50,285 यूनिट बेचीं। यह 2023 की समान 6 महीने की अवधि में बेची गई 4,31,731 यूनिट से 4.30% सुधार था।

ये भी पढ़ें:मारुति का बड़ा सरप्राइज, सितंबर में लॉन्च करेगी ये दमदार माइलेज वाली नई कार

2024 के पहले 7 महीनों में घरेलू और ग्लोबल मार्केट दोनों में क्रेटा की मांग देखी गई। इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई नई हुंडई क्रेटा की जुलाई 2024 में 17,350 यूनिट की हाइएस्ट मासिक घरेलू बिक्री का संकेत देते हुए क्रेटा ने जुलाई 2024 में 1 लाख यूनिट की बिक्री को पार करने का एक बड़ा मील का पत्थर भी हासिल किया। यह पिछले 6 महीनों में प्रति दिन 500+ यूनिट की बिक्री या हर महीने क्रेटा फेसलिफ्ट की 15,000 से अधिक यूनिट की बिक्री है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें