Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric registers 26% sales decline in February, check all details

इस कंपनी की बिक्री में 26% की गिरावट, लेकिन फिर भी बन गई नंबर-1; अकेले 28% मार्केट पर है इसका कब्जा

फरवरी में ओला इलेक्ट्रिक (ola Electric) की बिक्री 26% तक घट गई है। फिर भी EV बाजार पर कंपनी का दबदबा कायम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी की बिक्री में 26% की गिरावट, लेकिन फिर भी बन गई नंबर-1; अकेले 28% मार्केट पर है इसका कब्जा

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने फरवरी 2025 में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस महीने 25,000 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल फरवरी की तुलना में 25.86% कम हैं। फरवरी 2024 में कंपनी ने 33,722 यूनिट्स बेची थीं। हालांकि, बिक्री में गिरावट के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक अब भी 28% मार्केट शेयर के साथ भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:मारुति की फ्रोंक्स हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.24 लाख बच रहे

बिक्री में गिरावट क्यों आई?

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का कहना है कि उसने वाहन पंजीकरण एजेंसियों (Vehicle Registration Agencies) के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को फिर से रिवाइज्ड किया है, जिससे फरवरी में VAHAN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर में अस्थायी गिरावट देखी गई। कंपनी ने बताया कि यह कदम लागत को कम करने और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।

अगर जनवरी 2025 से तुलना करें, तो बिक्री लगभग समान रही। जनवरी में कंपनी ने 24,330 यूनिट्स बेची थीं। ओला (Ola) ने कहा कि इसकी S1 सीरीज की मजबूती और 4,000 से अधिक बिक्री और सर्विस स्टोर्स की मदद से इसे बाजार में स्थिरता बनाए रखने में मदद मिली।

छोटे शहरों से भी बढ़ रही डिमांड

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने फरवरी में अपनी मजबूत बिक्री गति और बाजार में नेतृत्व की स्थिति बनाए रखी। हमारे स्कूटर पोर्टफोलियो और देशभर में फैले 4,000 स्टोर्स की बदौलत अब हमें सिर्फ शहरी इलाकों में ही नहीं, बल्कि टियर 3 और टियर 4 शहरों से भी जबरदस्त डिमांड मिल रही है।

नए स्कूटर और बाइक ने मचाया धमाल

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने फरवरी 2025 में Gen 3 S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 79,999 से 1.70 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। साथ ही कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) भी पेश की, जिसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपये रखी गई है और यह 1.55 लाख तक जाती है। हालांकि, इस बाइक की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:कर लो तैयारी... डीलर्स के पास पहुंची मारुति ई-विटारा, मार्च में होगी लॉन्च

आगे क्या होगा?

मार्च 2025 में ओला रोडस्टर एक्स (Ola Roadster X) की डिलीवरी शुरू होने वाली है। इससे उम्मीद की जा रही है कि यह Ola की बिक्री को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी और भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में तेजी से EV अपनाने में मदद करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें