Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Fronx CSD Price February 2025

मारुति की फ्रोंक्स हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.24 लाख बच रहे, बस इतने में मिल रहा बेस मॉडल

  • मारुति सुजुकी के लिए फ्रोंक्स लॉन्च के बाद से ही सुपरहिट कार रही है। इस छोटी SUV ने ना सिर्फ सेल्स में अपना दम दिखाया, बल्कि कई छोटी SUVs की नाम में भी दम किया है। आप इसे CSD कैंटीन से खरीदते हैं तब टैक्स की बचत हो सकती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की फ्रोंक्स हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.24 लाख बच रहे, बस इतने में मिल रहा बेस मॉडल

मारुति सुजुकी के लिए फ्रोंक्स लॉन्च के बाद से ही सुपरहिट कार रही है। इस छोटी SUV ने ना सिर्फ सेल्स में अपना दम दिखाया, बल्कि कई छोटी SUVs की नाम में भी दम किया है। आप इसे CSD कैंटीन से खरीदते हैं तब टैक्स की बचत हो सकती है। दरअसल, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। जिसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों का टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है। Cars24 के मुताबिक, फ्रोंक्स सिग्मा ट्रिम की कीमत 6.60 लाख रुपए है। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.52 लाख है। यानी बेस वैरिएंट पर ही 92 हजार रुपए का टैक्स बच जाएगा। इस पर मैक्सिमम 1.12 लाख का टैक्स बचाया जा सकता है।

बता दें कि CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित है। भारतीय आबादी के एक चुनिंदा हिस्से को भोजन, चिकित्सा वस्तुओं, घरेलू आवश्यकताओं और यहां तक ​​कि कारों को अफॉर्डेबल कीमतों के साथ बेचते हैं। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Urban Cruiser Taisor

Toyota Urban Cruiser Taisor

₹ 7.74 - 13.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Sonet

Kia Sonet

₹ 8 - 15.7 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Nissan Magnite

Nissan Magnite

₹ 6 - 11.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.2 - 10.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Exter

Hyundai Exter

₹ 6.2 - 10.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
मारुति सियाज की CSD कीमतें फरवरी 2025
वैरिएंटशोरूम कीमतCSD कीमत
फ्रोंक्स सिग्मा₹6.6 लाख₹7.52 लाख
फ्रोंक्स डेल्टा₹7.37 लाख₹8.38 लाख
फ्रोंक्स डेल्टा प्लस₹7.71 लाख₹8.78 लाख
फ्रोंक्स डेल्टा प्लस AMT₹8.21 लाख₹8.88 लाख
फ्रोंक्स डेल्टा प्लस टर्बो₹8.61 लाख₹9.73 लाख
ये भी पढ़ें:दबदबा हो तो ऐसा... 10 महीने में स्कॉर्पियो, नेक्सन, फ्रोंक्स से ज्यादा ये बिकी

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फीचर्स के बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:दबदबा हो तो ऐसा... 10 महीने में स्कॉर्पियो, नेक्सन, फ्रोंक्स से ज्यादा ये बिकी

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें