दीवाली पर ओला देगा MoveOS 5 का गिफ्ट... अपडेट हो जाएगा टू-व्हीलर का सॉफ्टवेयर, इतने सारे नए फीचर्स मिलेंगे
- कंपनी ने अपने इवेंट में अपनी राइडिंग सॉफ्टवेयर MoveOS के लेटेस्ट अपडेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया। कंपनी ने बताया कि वो MoveOS 5 को इसी साल दीवाली तक रोलआउट कर देगी।
ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को फाइनली अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी शामिल कर लिया। कंपनी ने रोडस्टर सीरीज के 3 वैरिएंट लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि उसने देश की सबसे सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने इवेंट में अपनी राइडिंग सॉफ्टवेयर MoveOS के लेटेस्ट अपडेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया। कंपनी ने बताया कि वो MoveOS 5 को इसी साल दीवाली तक रोलआउट कर देगी।
ओला इलेक्ट्रिक ने बताया नए MoveOS 5 में कई कमाल के फीचर्स मिलेंगे, जिससे राइडिंग आसान और मजेदार हो जाएगी। ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ओला मैप्स द्वारा ऑपरेटेड रोड ट्रिप मोड शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा, स्मार्ट चार्जिंग, स्मार्ट पार्क, TPMS अलर्ट, वॉयस असिस्टेंट और आर्टिफिसियल AI असिस्टेंट द्वारा ऑपरेटेड प्रीडिक्टिव इनसाइट्स जैसे फीचर्स भी बेहतर हो जाएंगे। यूजर्स अपने साफ्टवेयर का बीटा वर्जन दिवाली तक OTA की मदद से अपडेट कर पाएंगे।
बता दें कि कंपनी ने अपनी रोडस्टर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में MoveOS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इससे बाइक्स में ओला मैप्स नेविगेशन, TPMS अलर्ट और OTA अपडेट जैसी फीचर्स पहले से ही मिलते हैं। कंपनी ने इससे पहले पिछले साल 15 अगस्त, 2023 को MoveOS 4 का अपडेट जारी किया था। जिसके बाद स्कूटर में कई शानदार फीचर्स शामिल हो गए थे। ओला अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में की-लेस एंट्री देता है।
ओला ने रोडस्टर सीरीज के 3 मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X और रोडस्टर प्रो लॉन्च किए हैं। इनमें रोडस्टर सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी कीमत 74,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि रोडस्टर प्रो टॉप मॉडल की 2.5 लाख रुपए तक जाता हैं। खास बात ये है कि कंपनी के दावा के मुताबिक इन मोटरसाइकिल की सिंगल चार्ज पर 579Km तक की रेंज है। इन बाइक में ADAS जैसे फीचर्स के साथ AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इन मोटरसाइकिल के चलते ओला इलेक्ट्रिक के शेयर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।