Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Vs Thar Roxx Compared Size, Engine Specs, Boot Space

थार Vs थार रॉक्स: अब महिंद्रा के किस मॉडल पर खर्च करें लाखों रुपए, इन दोनों के कम्पेरिजन से समझिए

  • महिंद्रा ने अपनी न्यू 5-डोर थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। ये पुराने या यूं कहा जाए कि 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेसियस, लग्जरी और प्रीमियम है। दोनों की कीमतों में भी 1.64 लाख रुपए का अंतर है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 04:44 AM
share Share

महिंद्रा ने अपनी न्यू 5-डोर थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। ये पुराने या यूं कहा जाए कि 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेसियस, लग्जरी और प्रीमियम है। दोनों की कीमतों में भी 1.64 लाख रुपए का अंतर है। अब नया मॉडल सामने आने से लोगों के मन में इस बात का कन्फ्यूजन कि बड़ी रकम किस मॉडल पर खर्च की जाए। तो हम यहां पर 3-डोर थार और 5-डोर थार रॉक्स के बीच का कम्पेरिजन बता रहे हैं। इसे देखने के बाद शायद आपके लिए सिलेक्शन आसान हो जाए।

महिंद्रा थार Vs थार रॉक्स का कम्पेरिजन
डायमेंशनथारथार रॉक्स
लंबाई39854428
चौड़ाई18201870
ऊंचाई18501923
व्हीलबेस24502850
फ्यूल टैंक45/5757
अप्रोच एंगल41.241.7
डीप एंगल3636.1
रैम्प ओ एंगल26.223.9
ग्राउंड क्लियरेंस226NA
वाटर वेडिंग650650
एलॉय/टायरR18 255/65R19-255/60
फ्रंट ब्रेक303 DiscDisc
रियर ब्रेक282 DrumDisc
ADASनहींहां
सनरूफनहींहां
पैनो सनरूफनहींहां

स्टाइल और कलर ऑप्शन

>> थार रॉक्स के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, रॉक्स में नया फ्रंट ग्रिल दिया है। रॉक्स के बेस वैरिएंट में भी C-शेप्ड LED DRLs और LED हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं। रॉक्स का साइड प्रोफाइल डायमंड कट एलॉय व्हील्स के नए डिजाइन से अलग हैं। इसके रनिंग बोर्ड लंबे और चौड़े हैं। रियर व्हील आर्च चौकोर हैं। रॉक्स के साथ रियर क्वार्टर ग्लास का जोड़ा जाना 3-डोर थार की तुलना में अलग बनाता है।

>> अपने बड़े डायमेंशन के साथ रॉक्स सड़क पर भी रॉक नजर आती है। जबिक रॉक्स 3-डोर थार मॉडल से लगभग 300mm लंबी होगी। हालांकि, रॉक्स स्टैंडर्ड थार से 443mm लंबी निकली। रॉक्स, थार की तुलना में चौड़ी, ऊंची और लंबे व्हीलबेस के साथ आती है। रॉक्स को कुल 7 रंग ऑप्शन में पेश किया गया है। जबकि थार को 5 कलर में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े:थार रॉक्स के बेस वैरिएंट MX1 में मिलेगा इतना कुछ, तो फिर टॉप क्यों खरीदा जाए!

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो रॉक्स, 3-डोर मॉडल से काफी आगे है। रॉक्स में एक पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें और प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं। रॉक्स में ट्विन 26.03cm डिजिटल स्क्रीन और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ एक बेहतर डिजिटल कॉकपिट है। रॉक्स में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सेफ्टी बढ़ाई गई है। इसके सभी वैरिएंट के लिए साइड और कर्टेन एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। रॉक्स में 10 लेवल के साथ ADAS 2 भी दिया है।

पावरट्रेन और ट्रांसमिशन

>> महिंद्रा रॉक्स में एक डीजल और एक पेट्रोल ऑप्शन मिलता है, जबकि थार में दो डीजल और एक पेट्रोल ऑप्शन दिया है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल में 3-डोर थार की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क आउटपुट है। रॉक्स में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन तीन ट्यूनिंग स्टेट में उपलब्ध है। इसके आंकड़े 152 PS / 330 Nm, 162 PS / 330 Nm और 177 PS / 380 Nm 2.2 हैं। डीजल इंजन 152 PS / 330 Nm और 175 PS / 370 Nm डिलीवर करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन विकल्प हैं।

>> 3-डोर थार में 1.5-लीटर डीजल इंजन 118 PS और 300 Nm बनाता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। 2.2-लीटर डीजल इंजन 132 PS और 300 Nm देता है, जबकि 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 152 PS और 300 Nm देता है। इन दोनों इंजनों के लिए ट्रांसमिशन ऑप्शन रॉक्स के समान ही हैं।

ये भी पढ़े:भारत में एक और कार का सफर खत्म... कंपनी ने पूरी लाइनअप हमेशा के लिए बंद की

एक्स-शोरूम कीमतों में अंतर
थार 3-डोर मॉडल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह 11.35 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए की रेंज में उपलब्ध है। इसकी तुलना में थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपए (RWD) से शुरू होती है। टॉप-स्पेक RWD वैरिएंट 20.49 लाख रुपए में उपलब्ध है। रॉक्स 4WD वैरिएंट की कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें