मार्केट में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में ओला इलेक्ट्रिक, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) पूरे देश में अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए जाना जाता है। अब कंपनी आने वाले दिनों में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
ओला इलेक्ट्रिक पूरे देश में अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए जाना जाता है। अब कंपनी आने वाले दिनों में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए। बता दें कि हाल में ही ओला ने अपने टू-व्हीलर कारोबार पर ज्यादा ध्यान देने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार परियोजनाओं को रोक दिया है। दूसरी ओर 2 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था जो 6 अगस्त तक चलेगा। बता दें कि ओपन होने के कुछ ही मिनट में ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का कर्मचारी सेक्शन पूरी तरह से बुक हो गया जबकि रिटेल हिस्सा भी कुछ ही घंटे में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को एक इवेंट करने वाली है जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। आईए जानते हैं ओला इलेक्ट्रिक की प्लानिंग के बारे में विस्तार से।
इवेंट में हो सकता है बड़ा ऐलान
बता दें कि महिंद्रा की तरह ही ओला इलेक्ट्रिक भी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान करने के लिए जानी जाती है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और संस्थापक भाविश अग्रवाल ने हाल ही में एक छोटा वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह एक एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं और इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि इस पर और अधिक जानकारी जारी की जाएगी। इसी इवेंट में ब्रांड की भविष्य की शून्य-उत्सर्जन मोटरसाइकिल योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। होसुर स्थित टू-व्हीलर निर्माता ने पिछले साल डायमंडहेड, रोडस्टर, एडवेंचर और क्रूजर कॉन्सेप्ट का अनावरण किया था।
लॉन्च होने की तैयारी में नई ई-मोटरसाइकिल
दूसरी ओर ओला ने हाल ही में नई मोटरसाइकिल डिजाइन का पेटेंट कराया है। इसके अलावा, भाविश अग्रवाल ने स्टील ट्यूबलर फ्रेम के भीतर रखे एक बड़े बैटरी पैक की एक छवि साझा की जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में इसके उपयोग का संकेत दे सकता है। दिखाई देने वाली चेन ड्राइव और स्प्रोकेट संकेत देते हैं कि ओला हाल ही में लॉन्च किए गए अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 जैसा सेटअप इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा, सीट का हिस्सा बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और एक फुटपेग भी देखा जा सकता है। बता दें कि कम से कम एक ई-मोटरसाइकिल अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है जिसमें संभावित रूप से कनेक्टिविटी तकनीक, राइड मोड और सहायक तकनीक के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।