बजट का कर लीजिए इंतजाम, इस महीने लॉन्च होने वाली है 3 नई बाइक और स्कूटर; जानिए पूरी डिटेल्स
दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) से लेकर टीवीएस और बीएसए जैसी कंपनियां अगस्त महीने में अपनी नई मोटरसाइकिल और स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।
अगर आप निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, देसी दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड से लेकर टीवीएस और बीएसए जैसी कंपनियां अगस्त महीने में अपनी नई मोटरसाइकिल और स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इनमें से दो मोटरसाइकिल का लॉन्च डेट कंफर्म हो चुका है। अपकमिंग मोटरसाइकिल की लिस्ट में कंपनी की मोस्ट पॉपुलर बेस्ट सेलिंग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। इसके अलावा, अपडेटेड टीवीएस जूपिटर 110 भी इसी महीने लॉन्च होने वाला है। आइए जानते हैं अगस्त महीने में लॉन्च होने वाले अपकमिंग 4 मोटरसाइकिल और स्कूटर के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
New Royal Enfield Classic 350
देसी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी मोस्ट पॉपुलर बेस्ट सेलिंग क्लासिक 350 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 12 अगस्त को भारतीय मार्केट में लांच होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग मोटरसाइकिल में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। हालांकि, मोटरसाइकिल के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
New TVS Jupiter 110
न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपडेटेड टीवीएस जूपिटर 110 इस महीने लॉन्च होगी। जबकि यह स्कूटर बिक्री के लिए अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत से उपलब्ध होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड टीवीएस जूपिटर 110 के डिजाइन और इक्विपमेंट में कई बदलाव किए जाएंगे। बता दें की कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन ही किया जाएगा।
BSA Gold Star
भारतीय मार्केट में 15 अगस्त को मोस्ट अवेटेड BSA गोल्ड स्टार 650 लॉन्च होगी। बता दें कि अपकमिंग मोटरसाइकिल में 652cc का इंजन उपयोग में लाया जाएगा जो 45bhp की अधिकतम पावर और 55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। मोटरसाइकिल के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 3.2 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये के बीच हो सकती।
(प्रतीकात्मक फोटो- New Royal Enfield Classic 350)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।