Hindi Newsऑटो न्यूज़ola becomes the best-selling electric two-wheeler company of october 2024

इस कंपनी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर फिदा हुए ग्राहक; बजाज, टीवीएस भी छूटी पीछे, देखिए टॉप-10 की लिस्ट

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में ओला, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों की टू-व्हीलर का दबदबा बरकरार है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:21 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में ओला, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों की टू-व्हीलर का दबदबा बरकरार है। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री की बात करें तो इसमें ओला (Ola) ने टॉप पोजिशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, ओला ने बीते महीने 74.33 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,651 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में ओला ने कुल 23,893 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

Ola41,651
TVS29,915
Bajaj 28,232
Ather15,993
Hero Vida7,312
Greaves/Ampere3,971
Bgauss 2,021
Kinetic Green1,443
Bounce1,006
Revolt949

200 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई बजाज की बिक्री

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस रही। टीवीएस ने इस दौरान 81 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 29,915 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज रही। बजाज ने इस दौरान 211.27 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 28,232 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में एथर रही है। एथर ने इस दौरान 88.51 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,993 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। वहीं, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो मोटो विडा रही। हीरो मोटो विडा ने इस दौरान 277.49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,312 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: इन 3 धांसू सुजुकी मोटरसाइकिल खरीदने पर होगी ₹20000 तक की बचत

दसवें नंबर पर रही रिवोल्ट

जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में ग्रीव्स रही। ग्रीव्स ने इस दौरान 4.85 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 3,981 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। वहीं, सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बीगॉस रही। बीगॉस ने इस दौरान 72.59 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,021 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में काइनेटिक ग्रीन रही। काइनेटिक ग्रीन ने इस दौरान 266.24 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,443 यूनिट टू-व्हीलर की। जबकि 1,006 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री करके नौवें नंबर पर बाउंस और 949 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री करके दसवें नंबर पर रिवोल्ट रही

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें