Hindi Newsऑटो न्यूज़Oben Rorr electric motorcycle available with Rs 60,000 discount

इस मोटरसाइकिल पर 60 हजार का डिस्काउंट, लकी ड्रॉ में आईफोन 15 भी मिलेगा; दशहरा ऑफर 12 अक्टूबर तक वैलिड

  • बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड ओबेन अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रॉर (Oben Rorr) के लिए कई शानदार ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी ये ऑफर्स दशहरा के मौके पर लेकर आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 08:43 AM
share Share

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड ओबेन अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रॉर (Oben Rorr) के लिए कई शानदार ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी ये ऑफर्स दशहरा के मौके पर लेकर आई है। इन ऑफर्स के साथ रॉर खरीदने वाले ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर 60,000 रुपए तक की डिस्काउंट लेने का मौका मिलेगा। बता दें कि कंपनी 12 अक्टूबर यानी दशहरा तक इस मोटरसाइकिल की कीमत पर 30,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब रॉर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

लकी ड्रॉ में 60 हजार का डिस्काउंट
बात करें रॉर पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है। ऐसे में कंपनी इस पर 30,000 रुपए की फ्लैट छूट दे रही है। इससे बाइक की कीमत घटकर 1.20 लाख रुपए हो जाती है। इसके अलावा, इस पर 5 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दिला रहा कंपनी का ग्रोथ, दिनभर चलाने का खर्च सिर्फ 3 रुपए!

ग्राहकों को आईफोन 15 भी मिलेंगे
ओबेन 2 अक्टूबर को दिल्ली और 6 अक्टूबर को पुणे में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगी, जहां चुनिंदा लकी ग्राहकों को 60,000 रुपए की छूट का लाभ उठा मिलेगा। ऐसे में वो इसे 90,000 रुपए में खरीद सकेंगे। लकी ड्रॉ के जरिए कंपनी आईफोन 15 जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी देगी।

ये भी पढ़ें:घट गई टाटा मोटर्स की सेल्स, पिछले महीने बस इतने खरीददार ही मिले

ग्राहकों को आईफोन 15 भी मिलेंगे
ओबेन 2 अक्टूबर को दिल्ली और 6 अक्टूबर को पुणे में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगी, जहां चुनिंदा लकी ग्राहकों को 60,000 रुपए की छूट का लाभ उठा मिलेगा। ऐसे में वो इसे 90,000 रुपए में खरीद सकेंगे। लकी ड्रॉ के जरिए कंपनी आईफोन 15 जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी देगी।|#+|

सिंगल चार्ज पर 187Km की रेंज
ओबेन रॉर एक 8kW इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा ऑपरेटेड मोटरसाइकिल है, जो 4.4kWh बैटरी से जुड़ी है। रॉर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा तक है। वहीं, महज 3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी बैटरी 187 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। इसे फास्ट चार्जर से फुल चार्ज करने में लगभग 2 घंटे का वक्त लगता है। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LED लाइट, एक डिजिटल स्क्रीन, तीन राइड मोड और एक USB चार्जिंग पोर्ट दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें