Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Motors registered total sales of 215,034 units in Q2 FY25

घट गई टाटा मोटर्स की सेल्स, पिछले महीने बस इतने खरीददार ही मिले; अब फेस्टिव सीजन में ग्राहकों से आस

  • टाटा मोटर्स ने अपनी सितंबर सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। पिछले महीने कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 15% घटकर 69,694 यूनिट्स पर पहुंच गई। वहीं, कुल EV सेल्स 23% घटकर 4,680 यूनिट्स की रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 04:30 PM
share Share

टाटा मोटर्स ने अपनी सितंबर सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। पिछले महीने कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 15% घटकर 69,694 यूनिट्स पर पहुंच गई। वहीं, कुल EV सेल्स 23% घटकर 4,680 यूनिट्स की रही। दूसरी तरफ, उसकी पैसेंजर व्हीकल सेल्स 9% घटकर 41,313 यूनिट्स पर आ गई। जबकि, कुल कमर्शियल व्हीकल सेल्स 23% घटकर 30,032 यूनिट्स पर रही। वहीं, Q2 FY25 में कंपनी 2,09,861 गाड़ियां बेचीं। जबकि Q2 FY24 में कंपनी ने 2,37,128 गाड़ियां बेचीं। इस तरह, उसे 11% की ईयरली डिग्रोथ मिली।

टाटा मोटर्स डोमेस्टिक सेल्स परफॉर्मेंस
कैटेगरीटोटल डोमेस्टिक सेल्स
सितंबर 202469,694
सितंबर 202382,023
चेंज %-15%
Q2 FY252,09,861
Q2 FY242,37,128
चेंज %-11%

बात करें कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स की तो उसने सितंबर 2024 में कुल 69,694 यूनिट बेचीं। जबकि, सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 82,023 यूनिट का था। यानी इसे 15% की ईयरली डिग्रोथ मिली।

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स परफॉर्मेंस
कैटेगरीसितंबर 2024सितंबर 2023चेंज %Q2 FY25Q2 FY24चेंज %
HCV ट्रक्स9,29512,867-28%22,90430,369-25%
ILMCV ट्रक्स5,3876,377-16%14,69316,483-11%
पैसेंजर कैरियर3,1013,344-7%10,93510,6223%
SCV कार्गो और पिकअप10,84814,626-26%31,39941,704-25%
टोटल CV डोमेस्टिक28,63137,214-23%79,93199,178-19%
CV IB 1,4011,850-24%4,3504,907-11%
टोटल CV30,03239,064-23%84,281104,085-19%

टाटा मोटर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, "फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल की घरेलू बिक्री 79,931 इकाई रही, जो फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही की बिक्री से 19% कम है। सितंबर 2024 में बिक्री अगस्त 2024 की तुलना में 11% अधिक थी। बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मंदी, खनन गतिविधियों में कमी और भारी बारिश के कारण बेड़े के उपयोग में कुल गिरावट के परिणामस्वरूप HCV सेगमेंट में फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में 25% की गिरावट दर्ज की गई। उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में कंपनी की सेल्स के आंकड़े बेहतर हो जाएंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें