कीमत सिर्फ ₹89,999, रेंज 175km, 45 मिनट में 80% चार्ज; आ गई कमाल की इलेक्ट्रिक बाइक
ओबेन इलेक्ट्रिक ने Rorr EZ बाइक को लॉन्च कर दिया है।कंपनी ने इसे सिर्फ 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसकी रेंज 175km है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी लोकप्रिय रोर (Rorr) सीरीज में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर ईजी (Rorr EZ read:‘easy’) लॉन्च की है। यह बाइक रोजाना के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन की गई है। रोर ईजी की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो सीमित समय के लिए है। कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 175km है और ये ईवी मात्र 45 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। आइए इस ईवी की खासियत जानते हैं।
तीन बैटरी पैक ऑप्शन
रोर ईजी तीन बैटरी वैरिएंट्स 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh में उपलब्ध है, जो एक कम्फर्टेबल और स्मूथ राइड ऑफर करती है। ये ईवी हर राइडर की जरूरतों को पूरा करती है। रोर ईजी नई जेन की मोटरसाइकिल का प्रतीक है, जो बेहतरीन ऑटोमैटिक राइडिंग का एक्सपीरियंस देती है।
रोर ईज़ी की रेंज
रोर ईज़ी में 175 किमी. (IDC) तक की लंबी रेंज ऑफर करती है, जो बार-बार चार्ज करने की झंझट के बिना शहर में आसानी से आने-जाने की सुविधा देती है। इसके अलावा, यह फास्ट-चार्जिंग से लैस है, जिससे इसे सिर्फ 45 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
तीन अलग-अलग ड्राइव मोड
राइडर्स इस ईवी को तीन अलग-अलग ड्राइव मोड इको, सिटी, और हैवॉक में चुन सकते हैं, जिससे वे अपनी यात्रा को बैटरी लाइफ बढ़ाने या हाई परफॉर्मेंस प्राप्त करने के लिए सेट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें UBA (अनलॉक बाय ऐप), जियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, और DAS (डायग्नोस्टिक अलर्ट सिस्टम) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
4 आकर्षक कलर ऑप्शन
रोर ईज़ी 4 आकर्षक कलर ऑप्शन इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज साइन, ल्यूमिना ग्रीन, और फोटॉन व्हाइट में उपलब्ध होगी। सभी मॉडल में शानदार लुक और बेहतरीन परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन है, जो इसे खास बनाते हैं।
मात्र 2,999 में बुकिंग
अब रोर ईजी की बुकिंग मात्र 2,999 में उपलब्ध है। स्टोर पर टेस्ट राइड भी जा रही है। ओबेन केयर द्वारा दी गई आफ्टर-सेल्स सर्विस के साथ, रोर ईज़ी न केवल बेहतरीन राइडिंग अनुभव प्रदान करता है, बल्कि बिना झंझट के ओनरशिप का सफर भी सुनिश्चित करती है।
वारंटी पैकेज और EMI ऑप्शन
ग्राहक 5 साल या 75,000 किमी तक का कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी पैकेज भी चुन सकते हैं। सिर्फ 2,200 प्रति माह के आसान EMI ऑप्शन के साथ रोर ईज़ी कस्टमर्स को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दुनिया में आसानी से कदम रखने का मौका देती है।
रोर ईज़ी की खासियत
रोर ईजी की खासियत इसकी कटिंग ऐज पेटेंटेड हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी है, जो 50% अधिक टेम्परेचर रेसिस्टेंट और 2 गुना लॉन्ग लाइफ के साथ आती है। इसकी वजह से यह भारत के हर मौसम में साथ देती है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में LFP केमिस्ट्री का यूज करने वाले ओबेन इलेक्ट्रिक ने एक हाई स्टैण्डर्ड सेट किया है। यही वजह है कि यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए सबसे बेहतरीन और सुरक्षित बैटरियों में से एक है।
टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा
रोर ईजी के सभी वैरिएंट्स शानदार परफॉरमेंस देते हैं। सभी की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। सभी बाइक 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती हैं। 52nm का क्लास-लीडिंग टॉर्क होने से यह बाइक तेजी से एक्सीलेरेट करती है और एक स्मूथ राइडिंग का एक्सपीरियंस देती है। यह शहर के ट्रैफिक में चलाने के लिए एक बेहतरीन बाइक है।
रोर ईज़ी (Rorr EZ) शानदार लुक्स, हाई परफॉरमेंस टेक्नोलॉजी और एफर्टलेस हैंडलिंग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो डेली के ट्रैफिक की चुनौतियों का सामना करने में मदद करती है। इस बाइक से आपको बार-बार क्लच और गियर बदलने, वाइब्रेशन, ओवरहीटिंग, बढ़ते ईंधन खर्च और महंगे मेंटीनेंस की झंझटों से छुटकारा मिलता है।
अनोखी नियो-क्लासिक डिजाइन
रोर ईज़ी को ओबेन की अनोखी नियो-क्लासिक डिजाइन और अपने खास ARX फ्रेमवर्क पर बनाया गया है। इस वजह से इसे ट्रैफिक में आसानी से मोड़ा जा सकता है। इसमें कलर-सेगमेंटेड LED डिस्प्ले दिया गया है, जो विजिबिलिटी बेहतर बनती है और राइडर को डायग्नोस्टिक जानकारी मिलती है। इतना ही नहीं LED डिस्प्ले की वजह से बाइक को एक शानदार लुक भी मिलता है।
60 नए शोरूम खोलने की तैयारी
ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी योजना के तहत आने वाले महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में 60 नए शोरूम खोलने की तैयारी में है। बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, जयपुर और केरल में अपनी मजबूत उपस्थिति को बढ़ाते हुए ओबेन इलेक्ट्रिक पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुलभ बनाने के लिए प्रति प्रतिबद्ध है।
ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर ने क्या कहा?
ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने रोर ईज़ी सीरीज के लॉन्च पर कहा कि एक ऐसे बाजार में जहां मोटरसाइकिलों की बिक्री स्कूटरों से दोगुनी है, रोर ईज़ी का लॉन्च भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक साहसिक कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।