अब टोयोटा फॉर्च्यूनर का क्या होगा? निसान ने शुरू की अपनी इस धांसू 7-सीटर कार की डिलीवरी, कंपनी ने 3 नए शोरूम भी खोल दिए
निसान (Nissan) ने अपनी धांसू 7-सीटर कार एक्स-ट्रेल की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके साथ ही 3 नए शोरूम भी खोल दिए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एक्स-ट्रेल की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च की गई इस एसयूवी को पूरी तरह से विदेश से आयातित (CBU) किया जा रहा है, जिसकी वजह से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। फिलहाल, इसे सिर्फ एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।
निसान एक्स-ट्रेल: स्पेसिफिकेशन
निसान एक्स-ट्रेल में सिर्फ एक ही इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जिसमें 12 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम लगा है। इस इंजन में वेरिएबल कंप्रेशन टेक्नोलॉजी और टर्बोचार्जर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ लगातार परिवर्तनीय ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन 160bhp की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
कार में तीन ड्राइविंग मोड
इस कार में तीन ड्राइविंग मोड्स इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसमें फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है। लेकिन, एक बात ध्यान देने वाली है कि इस कार में सिर्फ आगे के पहियों को ही पावर मिलती है। इसका मतलब है कि इसमें फोर-व्हील ड्राइव का विकल्प नहीं है।
निसान एक्स-ट्रेल की रायवल
भारत में एक्स-ट्रेल का मुकाबला मुख्य तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडियाक, फॉक्सवैगन टिगुवान और हुंडई ट्यूसन से होगा।
तीन नए शोरूम का उद्घाटन
निसान ने हाल ही में बेंगलुरु में दो नए शोरूम और एक बड़ी वर्कशॉप का उद्घाटन किया है। इस मौके पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वाट्स ने कहा कि दक्षिण भारत निसान की बिक्री में काफी योगदान देता है और कर्नाटक हमारा सबसे मजबूत बाजारों में से एक है। बेंगलुरु इस क्षेत्र का एक प्रमुख शहर है। ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत हमने इस शहर में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।
नए जुबिलेंट निसान टचपॉइंट्स कर्नाटक में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करेंगे और निसान के घरेलू और CBU उत्पादों की बढ़ती डिमांड को पूरा करेंगे। हम इस फाइनेंशियल इयर के अंत तक 300 टचपॉइंट्स तक पहुंचने के रास्ते पर हैं और पहली चौथी जेनरेशन की एक्स-ट्रेल की डिलीवरी एक पूर्व एक्स-ट्रेल मालिक और निसान के प्रशंसक को देना भारत में हमारे CBU कारोबार की योजनाओं का प्रमाण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।