Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan X Trail Brochure Reveals Full Features List

ब्रोशर से इस SUV के फीचर्स का हुआ खुलासा, 1 अगस्त को होगी लॉन्च; कोडियाक, मेरिडियन, टक्सन का बिगाड़ेगी खेल!

  • निसान इंडिया भारतीय बाजार में अभी सिर्फ एक मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV बेच रही है। ऐसे में कंपनी 1 अगस्त को अपने पोर्टफोलियो में नई SUV को जोड़ने वाली है। दरअसल, कंपनी X-ट्रेल SUV लॉन्च की तैयारी पूरी कर चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 11:47 AM
share Share
Follow Us on

निसान इंडिया भारतीय बाजार में अभी सिर्फ एक मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV बेच रही है। ऐसे में कंपनी 1 अगस्त को अपने पोर्टफोलियो में नई SUV को जोड़ने वाली है। दरअसल, कंपनी X-ट्रेल SUV लॉन्च की तैयारी पूरी कर चुकी है। कंपनी इसकी बुकिंग आज से शुरू कर चुकी है। जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं कि वो 1 लाख रुपए का डाउन पेमेंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। इस कार को कंपनी 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में लॉन्च करेगी। वहीं, इसे 3 मोनोटोन कलर पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक और शैम्पेन सिल्वर में लॉन्च करेगी। भारत में इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, जीप मेरिडियन, हुंडई टक्सन से होगा।

निसान X- ट्रेल के फीचर्स की डिटेल

निसान X- ट्रेल लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका ब्रोशर रिलीज कर दिया है। जिससे इसके फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल सामने आ गई है। X-ट्रेल CMF-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसकी लंबाई 4,680mm, चौड़ाई 1,860mm और ऊंचाई 1,725mm है। इसमें हाई सेट बोनट, V-मोशन ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप के साथ बोल्ड फ्रंट फेसिया मिलेगा और 0.311 के बेहतर एयररोडायनामिक ड्रैग कॉइफिशियंट से संबंधित एक एयर डैम भी है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इलेक्ट्रिक कारों से कितना अलग कर्व EV का इंटीरियर, हो गया खुलासा

निसान X-ट्रेल में स्मोक्ड आउट टेल लैंप के साथ आगे और पीछे मस्कुलर व्हील आर्च दिए गए हैं। यह पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें सेफ्टी के लिए मल्टीपल कैमरा दिए हैं, जिससे कार के अंदर 360 डिग्री व्यू देख पाएंगे। इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर की सारे फिजिकल बटन मिलते हैं।

बात करें X-ट्रेल में मिलने वाले इंजन की तो इसमें 12V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 163hp की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए एक्स-ट्रॉनिक CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। फिलहाल इसके माइलेज से जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:चुपके से लॉन्च हो गई रेनो की न्यू डस्टर, हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा

निसान X-ट्रेल में तगड़ी सेफ्टी भी मिलेगी। इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन डिवाइस और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसी फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद इस बात की भी है कि इसमें ज्यादातर सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें