Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan plans wider powertrain portfolio for India, will bring EV in FY26, check details

बड़ा प्लान! ये कंपनी भारत में धड़ाधड़ लॉन्च करने जा रही हाइब्रिड, CNG और ई-कारें, अभी इकलौता मॉडल ही मचा रहा धमाल

निसान इंडिया ने बड़ी प्लानिंग की है। ये कंपनी भारत में धड़ाधड़ हाइब्रिड, CNG और ई-कारें लॉन्च करने जा रही है। अभी इसका सिंगल मॉडल मैग्नाइट ही इंडियन मार्केट में धमाल मचा रहा है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
बड़ा प्लान! ये कंपनी भारत में धड़ाधड़ लॉन्च करने जा रही हाइब्रिड, CNG और ई-कारें, अभी इकलौता मॉडल ही मचा रहा धमाल

निसान (Nissan) भारतीय कार बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। जापानी ऑटो कंपनी जल्द ही अपने पावरट्रेन पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है, जिसमें हाइब्रिड (Hybrid) और CNG जैसी नई टेक्नोलॉजी शामिल होंगी। इसके अलावा निसान (Nissan) ने पुष्टि की है कि वह वित्त वर्ष 2026 (FY26) तक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:खतरे में टोयोटा का ताज! होंडा-निसान-मित्सुबिशी के विलय से बदलेगा खेल

निसान मैग्नाइट को मिलेगा नया अवतार?

फिलहाल निसान (Nissan) भारत में अपनी मैग्नाइट (Magnite) और एक्स-ट्रेल (X-Trail) SUVs बेचती है। लेकिन, जल्द ही कंपनी अपने बेस्टसेलिंग मॉडल मैग्नाइट (Magnite) का हाइब्रिड (Hybrid) और CNG वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि कंपनी इन पावरट्रेन को सिर्फ मैग्नाइट (Magnite) के लिए लाएगी या फिर नए मॉडल्स में भी जोड़ेगी।

भारत में निसान (Nissan) के ग्रोथ प्लान्स

निसान इंडिया ऑपरेशन के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोर्स (Frank Torres) ने बताया कि कंपनी ने पहले जो भी योजनाएं घोषित की थीं, वे सभी ट्रैक पर हैं। इनमें दो नई मिड-साइज SUVs और एक इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं। इनमें एक 5-सीटर SUV और एक 7-सीटर SUV थी।

FY26 के अंत तक पहली इलेक्ट्रिक SUV

इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड और CNG पावरट्रेन जोड़ने पर भी विचार कर रही है, जिससे भारतीय ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन मिल सकें।

FY26 में तीन गुना बढ़ेगी निसान की सेल्स

निसान (Nissan) का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2026 तक वह अपनी भारतीय बाजार में बिक्री को तीन गुना बढ़ाए। इसका मतलब है कि कंपनी हर साल 1 लाख घरेलू बिक्री और 1 लाख निर्यात का लक्ष्य लेकर चल रही है।

भारत बना निसान का ग्लोबल एक्सपोर्ट हब

निसान (Nissan) की ‘Make in India’ रणनीति रंग ला रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने कॉम्पैक्ट SUV Magnite के लेफ्ट-हैंड ड्राइव (LHD) वेरिएंट को नए ग्लोबल मार्केट्स में निर्यात करना शुरू किया है। पहले निसान भारत से 20 देशों में गाड़ियां भेज रही थी, लेकिन अब यह संख्या 65 देशों तक पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें:चंद दिनों का रह गया इंतजार, मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही नई निसान SUV

निसान (Nissan) ने मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका, और लैटिन अमेरिका जैसे नए बाजारों में 10,000 से ज्यादा यूनिट्स भेजने की योजना बनाई है। इससे भारत निसान (Nissan) के लिए दुनिया के सबसे बड़े निर्यात हब्स में से एक बन जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें