Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Freedom 125 CNG Tank Detailed

CNG फिलिंग, माइलेज से सिलेंडर की सेफ्टी तक... 5 सवाल-जवाब में फ्रीडम मोटरसाइकिल के बारे में सब कुछ समझें

  • दुनिया की पहली CNG मोटरासइकिल है तब लोगों को इसके CNG सिलेंडर के बारे में जानने में दिलचस्पी है। ऐसे में हम तमाम सवालों के जवाब आपके लिए लेकर आए हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 02:55 AM
share Share

बजाज ने दुनिया की पहली पेट्रोल और CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च कर दी है। ये दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल भी है। इस बाइक को CNG से चलाने पर हर महीने हजारों रुपए की बचत हो सकती है। यानी आप इसे जितना ज्यादा चलाएंगे बचत उतनी ज्यादा होगी। कंपनी ने इस में 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए रखी है। इसे 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

ये दुनिया की पहली CNG मोटरासइकिल है तब लोगों को इसके CNG सिलेंडर के बारे में जानने में दिलचस्पी है। यानी ये सिलेंडर कहां फिट किया गया है? इसमें CNG को फिल कैसे किया जाता है? 1KG CNG पर ये कितना माइलेज देगी? इसका CNG सिलेंडर कितना सेफ है? ऐसे में हम इन तमाम सवालों के जवाब आपके लिए लेकर आए हैं।

1. CNG सिलेंडर को कहां फिट किया गया है?
बजाज ने फ्रीडम 125 में CNG सिलेंडर सीट के नीचे फिक्स किया है। ये छोटा CNG सिलेंडर है। इसकी CNG कैपेसिटी 2 किलोग्राम की है। इस वजह से पूरी तरह सीट के नीचे छिपा हुआ है। सीट हटाने के बाद ही इसे देखा जा सकता है।

Bajaj Freedom 125 CNG Tank Detailed

2. CNG को फिल कैसे किया जाता है?
कंपनी ने CNG फिल कराने कराने के लिए इसके फ्यूल टैंक में ही जगह दी है। दरअसल, फ्लूल टैंक में पेट्रोल भरने वाली नोजेल के पास में ही CNG फिलिंग पाइक को रखा गया है। यानी CNG भराने के लिए आपको सीट खोलने या फिर बाइक से उतरने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़े:1Km चलने पर पेट्रोल की तुलना में 1.48 रुपए की बचत, समझ लो CNG बाइक का गणित

3, 1 किग्रा CNG पर ये कितना माइलेज देगी?
कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इसमें 2 KG का CNG टैंक लगाया गया है। इसे फुल कराने के बाद मोटरसाइकिल को 230KM तक दौड़ाया जा सकता है। यानी मौटे तौर पर 1KG CNG में ये बाइक 115KM का माइलेज देगी। पेट्रोल से ये 100KM एक्स्ट्रा दौड़ेगी।

Bajaj Freedom 125 CNG Tank Detailed

4. बाइक का CNG सिलेंडर कितना सेफ है?
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की सेफ्टी के लिए 11 टेस्ट किए हैं। लॉन्चिंग इवेंट में टेस्टिंग की वीडियो क्लिप भी दिखाई गईं। इसमें फ्रंट, बैक, साइड से टक्कर मारकर इस बात को परखा गया है कि कहीं एक्सीडेंट के वक्त CNG सिलेंडर में ब्लास्ट तो नहीं हो जाएगा।

5. CNG बाइक से पेट्रोल की तुलना में कितनी बचत होगी?
बाइक के लॉन्चिंग इवेंट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पेट्रोल टू-व्हीलर की लागत 2.25 रुपए प्रति किलोमीटर है, जबकि CNG की लागत सिर्फ 1 रुपए प्रति किलोमीटर है। आपके शहर में पेट्रोल और CNG की कीमतें कितनी है, बचत इस बात पर भी निर्भर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें