Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Magnite recalled in India

देश की इस सबसे सस्ती SUV के लिए जारी हुआ रिकॉल, फ्रंट होड हैंडल सेंसर में आई खराबी; कंपनी फ्री में चेंज करेगी

  • निसान ने अपनी मैग्नाइट SUV के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी का कहना है कि वो फ्रंट होड हैंडल सेंसर को फिर से फिट करेगी। हालांकि, ये एक स्वैच्छिक रिकॉल है। इसके लिए कंपनी ने ग्राहकों को किसी तरह का फोर्स नहीं किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 04:06 PM
share Share

निसान ने अपनी मैग्नाइट SUV के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी का कहना है कि वो फ्रंट होड हैंडल सेंसर को फिर से फिट करेगी। हालांकि, ये एक स्वैच्छिक रिकॉल है। इसके लिए कंपनी ने ग्राहकों को किसी तरह का फोर्स नहीं किया है। निसान इंडिया के अनुसार, नवंबर 2020 और दिसंबर 2023 के बीच तैयार हुईं सभी मैग्नाइट यूनिट इस रिकॉल में शामिल हैं। इसमें एंट्री-लेवल XE और मिड-स्पेक XL वेरिएंट शामिल हैं। निसान अप्रैल में सभी रिकॉल व्हीकल तक पहुंचेगा।

कंपनी ने रिकॉल को लेकर कहा कि इससे ड्राइववेबिलिटी फैक्टर पर कोई असर नहीं पड़ता है। ग्राहक रेगुलर बेसिस पर कारों का उपयोग करना जारी रख सकते हैं। नए सेंसर का रेट्रोफिट निसान सर्विस सेंटर पर एकदम फ्री में बदला जाएगा। निसान मैग्नाइट 4 वैरिएंट XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उपलब्ध है। वहीं, इले 5 मोनो टोन और 4 डुअल टोन कलर ऑप्न में खरीद सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन से होता है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा के शोरूम जाकर उठा लो ये SUV, कंपनी दे रही 1 लाख का तगड़ा डिस्काउंट

इस SUV में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है। इस तरह ये अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV भी है।

ये भी पढ़ें:भूल जाइए 5 और 7 सीटर कार! महिंद्रा ने लॉन्च कर दी 9-सीटर SUV; कीमत 11.39 लाख

इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। इसे जल्द बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें