अब भूल जाइए 5 और 7 सीटर कार! महिंद्रा ने लॉन्च कर दी 9-सीटर SUV; दमदार फीचर्स के बाद भी कीमत सिर्फ 11.39 लाख
- महिंद्रा ने अपनी 9-सीटर बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए तय की है। कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट P4, P10 और एम्बुलेंस में लॉन्च किया है।
महिंद्रा ने अपनी 9-सीटर बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए तय की है। कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट P4, P10 और एम्बुलेंस में लॉन्च किया है। P4 और P10 दोनों 9-सीटर वैरिएंट हैं। ये तीनों वैरिएंट डीजल इंजन के साथ ही आएंगे। इसमें 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया है, जो रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ज्यादा पैसेंजर्स के साथ इस SUV से लंबी दूरी बड़े आराम से कर पाएंगे।
बोलेरो नियो+ का एक्सटीरियर और सीटिंग
डिजाइन की बात करें तो बोलेरो नियो+ X-आकार के बंपर और क्रोम इंसर्ट वाली फ्रंट ग्रिल के साथ आती है। इसके लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स और मस्कुलर साइड और रियर फुटस्टेप्स को बेहतर बनाया गया है। इसमें इलेक्ट्रिकली ORVMs, फ्रंट और रियर पावर विंडो और पर्याप्त बूट स्पेस जैसी फीचर्स दिए हैं। इसमें 2-3-4 पैटर्न में सीटिंग दी है। इसमें फ्रंट में 2, सेंकेंड रो में 3 और पीछे की 2 सीटों पर 2-2 पैसेंजर बैठ सकते हैं। सीट को फोल्ड करने के बाद इसमें बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है। कुल मिलाकर ये एक कार्गो व्हीकल में बदल जाती है।
बोलेरो नियो+ का इंटीरियर और फीचर्स
बोलेरो नियो+ के खास फीचर्स में से एक इसका प्रीमियम इटालियन इंटीरियर है, जो हाई क्वालिटी वाले कपड़े से तैयार किया गया है। इसमें 22.8 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम ब्लूटूथ, USB और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ आता है। कुल मिलाकर अंदर बैठने वालों को फुल एंटरटेनमेंट मिलता है। सभी पैसेंजर्स को AC की पर्याप्त कूलिंग मिले इसके कई जगह-जगह AC विंग्स भी दिए हैं। सेफ्टी के लिए इस SUV में EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट, इंजन इमोबिलाइजर और ऑटोमैटिक डोर लॉक जैसे फीचर्स हैं।
ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाएगी बोलेरो नियो+
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव सेक्टर के CEO, नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि बोलेरो ब्रांड पिछले कुछ सालों में हमारे ग्राहकों के लिए मजबूती और भरोसेमंदता की पहचान बन गया है। ये लगातार उम्मीदों से अधिक प्रदर्शन कर रहा है। बोलेरो नियो+ के लॉन्च के साथ हम डुरेबिलिटी, एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर आराम का वादा कर रहे हैं। ताकि हर परिवार और कार के ओनर के लिए ड्राइविंग एक्सपीरियंस का शानदार अनुभव मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।