6 लाख की इस SUV पर अभी मिल रहा 1.25 लाख का डिस्काउंट; पंच, एक्सटर, फ्रोंक्स को देती है टक्कर; जान लीजिए नाम
- निसान इंडिया अपनी मैग्नाइट SUV पर इस महीने शानदार फेस्टिवल ऑफर लेकर आई है। कंपनी इस कार पर 1.25 लाख रुपए तक बेनिफिट्स दे रही है। बता दें कि कंपनी 4 अक्टूबर को नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है।
निसान इंडिया अपनी मैग्नाइट SUV पर इस महीने शानदार फेस्टिवल ऑफर लेकर आई है। कंपनी इस कार पर 1.25 लाख रुपए तक बेनिफिट्स दे रही है। बता दें कि कंपनी 4 अक्टूबर को नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। ऐसे में कंपनी पुराना स्टॉक क्लियर करने के लिए इतना बड़ा डिस्काउंट दे रही है। मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 10.66 लाख रुपए तक हैं। यानी टॉप मॉडल खरीदने पर ग्राहकों को बढ़िया डिस्काउंट मिल जाएगा। बता दें कि भारतीय बाजार में मैग्नाइट का मुकाबला हुंडई एक्सटर, टाटा पंच, मारुति फ्रोंक्स जैसे मॉडल से होता है।
निसान मैग्नाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है।
2024 निसान मैग्नाइट के एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नए टीजर से पता चलता है कि इसमें नया फ्रंट बंपर और नए डिजाइन की हेडलाइट हाउसिंग दी गई है। इसके केबिन में नए ट्रिम्स और अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ के साथ 9-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इससे पहले नई निसान मैग्नाइट को भारत NCAP क्रैश टेस्ट सेंटर में देखा गया था। जिससे कॉस्मेटिक बदलावों के बारे में काफी जानकारी सामने आई थी।
भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई 2024 निसान मैग्नाइट के नए अवतार में कई एक्सटीरियर अपडेट देखने को मिले हैं। इसमें नए ग्रिल डिजाइन के साथ रिवाइज्ड फ्रंट फेशिया, आगे और पीछे रिवाइज्ड बंपर, L-शेप्ड के LED DRL और अपडेटेड टेल लाइट्स देखने को मिले हैं। इसमें 7 स्पोक डिजाइन में नए एलॉय व्हील भी दिए गए हैं, जबकि यह नए एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ भी आ सकता है।
ड्राइवर और पैसेंजर कम्फर्ट के लिए इंटीरियर को भी बेहतर बनाया जा सकता है। इसमें नए कलर और सीट मटेरियल शामिल किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट, वायरलेस फोन चार्जिंग और सिंगल-पैन सनरूफ भी मिल सकता है। वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और OTA भी इसके इंटीरियर अपडेट में शामिल हो सकते हैं। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर शामिल किए जा सकते हैं। निसान मैग्नाइट में रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, अराउंड व्यू मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ दिया जा सकता है। साथ ही, 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (71 hp पावर और 96 Nm टॉर्क) भी मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।