अमेज की स्टॉक क्लियरेंस सेल: इस महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा, ₹50000 का तो कैश डिस्काउंट मिल रहा
- होंडा कार्स इंडिया अक्टूबर में अपनी कारों पर फेस्टिव ऑफर लेकर आई है। कंपनी नवरात्रि और दीवाली के मौके पर ग्राहकों को खींचने के लिए शानदार डिस्काउंट और दूसरे ऑफर दे रही है।
होंडा कार्स इंडिया अक्टूबर में अपनी कारों पर फेस्टिव ऑफर लेकर आई है। कंपनी नवरात्रि और दीवाली के मौके पर ग्राहकों को खींचने के लिए शानदार डिस्काउंट और दूसरे ऑफर दे रही है। इस लिस्ट में उसकी पॉपुलर अमेज सेडान का नाम भी शामिल हैं। इस महीने अमेज खरीदने पर ग्राहकों को 1 लाख रुपए से भी ज्यादा के बेनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी इस पर 50 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 26 हजार रुपए तक का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इसके साथ इस पर लॉयल्टी बोनस का फायदा भी मिलेगा। बता दें कि कंपनी नई अमेज लाने वाली है। ऐसे में इसका स्टॉक भी क्लियर किया जा रहा है।
जल्दी लॉन्च होगी न्यू अमेज
अपकमिंग अमेज को फोटो में होंडा सिटी के समान स्मोकी-फिनिश स्टैक्ड लाइट पैटर्न के साथ टेललैंप नजर आई हैं। बैक पैसेंजर के लिए 3 हेडरेस्ट दिए हैं, जो मौजूदा मॉडल में नहीं मिलते हैं। कार में एक रिवर्स कैमरा और शार्क फिन एंटीना भी दिया जाएगा। इसके अलावा टेस्ट म्यूल पर लगे उपकरणों को देखकर लगता है कि इसके पावरट्रेन और उत्सर्जन जांच के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इसमें एक नया डैशबोर्ड और एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। रियर AC वेंट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
कंपनी अपडेटेड होंडा अमेज में सिटी या अमेज जैसा 1.2-लीटर या 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दे सकती है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और CVT का ऑप्शन मिल सकता है। उम्मीद इस बात की भी है कि कंपनी इसमें हाइब्रिड ऑप्शन भी दे सकती है। माना जा रहा है कि इस सेडान की कीमत मौजूद मॉडल से ज्यादा रहेंगी। कंपनी इसे इस साल के आखिर या 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। अभी अमेज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.92 लाख रुपए है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।