Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Magnite facelift starts reaching dealerships

फ्रोंक्स, पंच और एक्सटर को टक्कर देने वाली ये SUV डीलरशिप पर पहुंची, कीमत सिर्फ 5.99 लाख; डिजाइन से नहीं हटेगी नजर!

  • निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च के एक दिन बाद ही डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ऐसे में जो भी लोग इसे खरीदना चाहते हैं वो अब सीधे डीलरशिप जाकर पहले इसे देख सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 05:25 PM
share Share

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च के एक दिन बाद ही डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ऐसे में जो भी लोग इसे खरीदना चाहते हैं वो अब सीधे डीलरशिप जाकर पहले इसे देख सकते हैं। फेसलिफ्ट मॉडल की खास बात ये है कि कंपनी ने इसे मौजूद मैग्नाइट की एक्स-शोरूम पर ही लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। अब ये SUV पहले से ज्यादा अपडेट हो गई है। इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, मारुति फ्रोंक्स जैसे मॉडल से होगा।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
1.0-लीटर B4D नैचुरली-एस्पिरेटेड की कीमतें
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
Visia MT5.99 लाख
Visia AMT6.60 लाख
Visia+ MT6.49 लाख
Acenta MT7.14 लाख
Acenta AMT7.64 लाख
N-Connecta MT7.86 लाख
N-Connecta AMT8.36 लाख
Tekna MT8.75 लाख
Tekna AMT9.25 लाख
Tekna+ MT9.10 लाख
Tekna+ AMT9.60 लाख
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
1.0-लीटर HRAO टर्बो पेट्रोल की कीमतें
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
Acenta CVT9.79 लाख
N-Connecta MT9.19 लाख
N-Connecta CVT10.34 लाख
Tekna MT9.99 लाख
Tekna CVT11.14 लाख
Tekna+ MT10.35 लाख
Tekna+ AMT11.50 लाख

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का डिजाइन
इसमें M शेप सिग्नेचर लाइट मिलती है। कंपनी ने इसमें डायमंड कट 16-इंच एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इस SUV में नया सरनराइज ऑरेंज कलर शामिल किया गया है। अपने लुक और इस शानदार कलर के साथ ये काफी बोल्ड SUV नजर आती है। कंपनी ने इस कुल 13 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, इसे थ्री-टोन कलर कोआर्डिनेशन में भी खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:देश की नंबर-1 हैचबैक पर मारुति ने खोला डिस्काउंट का पिटारा, इतने में मिल रही

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन
इसके पावरट्रेन ऑप्शन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर B4D नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72PS का पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0-लीटर HRAO टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 99PS का पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट में 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT ऑप्शन हैं, जबकि टर्बो-पेट्रोल यूनिट में 5-स्पीड MT और CVT ऑप्शन दिए हैं।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कई शानदार या यूजफुल फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इसमें अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू आई की, वॉक अवे लॉक, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर फीचर भी मिलता है। इसकी मदद से कार के इंजन को 60 मीटर दूर से ऑन कर पाएंगे। इसमें साफ-सुधरी हवा के लिए एडवांस एयर फिल्टर भी दिया गया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM का फीचर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:ऑरा, वरना, अमेज जिस कार के आसपास भी नहीं टिकतीं, उस पर आया बड़ा दीवाली डिस्काउंट

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग शामिल किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं। 4 एम्बिएंट लाइट है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कुल मिलाकर कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल को मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी शानदार और बोल्ड बना दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें