Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Dzire Diwali Discounts in October 2024

ऑरा, वरना, अमेज जिस कार के आसपास भी नहीं टिकतीं, उस पर आया बड़ा दीवाली डिस्काउंट; इस महीने इतने में मिल रही

  • मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में अपनी कारों पर नवरात्रि और दीवाली डिस्काउंट लेकर आई है। इस लिस्ट में उसकी पॉपुलर और देश की नंबर-1 सेडान डिजायर भी शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 12:35 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में अपनी कारों पर नवरात्रि और दीवाली डिस्काउंट लेकर आई है। इस लिस्ट में उसकी पॉपुलर और देश की नंबर-1 सेडान डिजायर भी शामिल है। डीलर्स डिजायर के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 40,000 रुपए और मैनुअल वैरिएंट पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ग्राहकों को 5000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस भी दे रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपए है। इसके CNG वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है। कंपनी दीवाली के बाद इसका नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भी लॉन्च करने का प्लान कर रही है।

मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:35Km से ज्यादा माइलेज, कीमत 5.37 लाख; अब इस कार पर आया तगड़ा दीवाली डिस्काउंट

इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें