Hindi Newsऑटो न्यूज़nissan magnite facelift is a great option to buy a new suv know its features

ब्रेजा, वेन्यू को टक्कर देने आ गई है निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट, जानिए 3 पॉइंट में इसकी खासियत

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग दिया गया है। इसके अलावा, कार में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर के अलावा हिल होल्ड असिस्ट भी दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) का मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी से होगा। आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी है कार की डिजाइन

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में एक नया बोल्ड ग्रिल, पहले से ज्यादा एग्रेसिव नया फ्रंट बंपर और फ्रंट फॉगलैंप दिया गया है। जबकि एलइडी हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग लैंप को पहले की तरह ही रखा गया है। इसके अलावा, कार में नया 16-इंच का अलॉय-व्हील और अपडेटेड एलइडी टेललैंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:डीलरशिप पर पहुंच गई मैग्नाइट फेसलिफ्ट, इसकी कीमत सिर्फ 5.99 लाख रुपए

इंटीरियर में नहीं हुआ ज्यादा बदलाव

दूसरी ओर निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कार में मौजूदा डैशबोर्ड ले-आउट को ही रखा गया है। हालांकि, ग्राहकों को कार में एक नया सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, अपडेट के तौर पर कार में नए ग्राफिक्स के साथ मौजूदा 7-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

6-एयरबैग से लैस हो गई है मैग्नाइट फेसलिफ्ट

दूसरी ओर अगर सेफ्टी की बात करें तो अब निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग दिया गया है। इसके अलावा, कार में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर के अलावा हिल होल्ड असिस्ट भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें