Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan India May Launch New Magnite Facelift Car On 4th Oct 2024 check details

4 अक्टूबर को निसान लॉन्च करेगी एक धांसू SUV, कहीं ये मैग्नाइट फेसलिफ्ट तो नहीं? यहां जानिए सारी डिटेल

निसान इंडिया 4 अक्टूबर 2024 को निसान की मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 06:48 PM
share Share

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) भारत में सबसे लोकप्रिय सब-4-मीटर एसयूवी में से एक है, जिसने लगातार मासिक बिक्री में लगभग 2,500 यूनिट की औसत बिक्री हासिल की है। निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के टेस्टिंग म्यूल को हाल के महीनों में देखा गया है। अब निसान इंडिया ने 4 अक्टूबर को एक नई कार लॉन्च करने की घोषणा की है। क्या यह नया मैग्नाइट हो सकती है? आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:अब टोयोटा फॉर्च्यूनर का क्या होगा? निसान ने शुरू की इस 7-सीटर कार की डिलीवरी

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक टच-अप्स

निसान मैग्नाइट को पसंद किए जाने के कई कारण हैं। अपनी किफायती कीमत के अलावा मैग्नाइट को इसके मोबिलिटी डिजाइन के लिए भी पसंद किया जाता है। इस एसयूवी में एक आकर्षक प्रोफाइल है, जो अपनी कैटेगिरी में अन्य एसयूवी से काफी अलग है। 2020 में लॉन्च की गई मैग्नाइट अभी भी अपनी अपील बनाए हुए है।

फेसलिफ्ट मॉडल में होने वाले एक्सटीरियर बदलाव काफी हद तक प्लास्टिक पार्ट में ही सीमित रहेंगे। इसके लाइटिंग एलीमेंट और फ्रंट एंड रियर बम्पर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। टेस्ट म्यूल्स को नए अलॉय व्हील्स के साथ देखा गया है। कुछ नए कलर ऑप्शन भी पेश किए जा सकते हैं।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के अपग्रेड

किफायती कीमत होने के बावजूद निसान मैग्नाइट कई तरह के फीचर्स से लैस है। कुछ प्रमुख हाईलाइट्स में एक एडवांस PM2.5 एयर फिल्टर, रियर एसी वेंट्स, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, JBL के हाई-एंड स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और पुडल लैंप शामिल हैं। मैग्नाइट फेसलिफ्ट में नई UI के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वर्तमान मॉडल 8-इंच टचस्क्रीन से लैस है।

नई डिटेल के मुताबिक इसमें अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैकेज देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें सिंगल पैन सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स देखने को मिलती है। नए सीट फैब्रिक और डोर ट्रिम के साथ इंटीरियर को फ्रेश किया जा सकता है। मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल सभी पैसेंजर के लिए पर्याप्त स्पेस प्रदान करेगी।

निसान मैग्नाइट 4-स्टार NCAP सेफ्टी

लोगों ने मैग्नाइट पर विश्वास दिखाया है, क्योंकि इसे देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। 2022 में ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किए गए 2-एयरबैग मॉडल को 4-स्टार अडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली थी। यह सेफ्टी तब तक वैलिड रहेगी, जब तक मैग्नाइट का फिर से अपग्रेड किए गए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्टिंग नहीं की जाती है।

मौजूदा मॉडल के साथ पेश की जाने वाली सेफ्टी किट में हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल, अराउंड व्यू मॉनिटर, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है। यह देखा जाना बाकी है कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं या नहीं।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट पावरट्रेन ऑप्शन

यह उम्मीद की जाती है कि मैग्नाइट फेसलिफ्ट मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों के साथ जारी रहेगी। हालांकि, इंजन को बेहतर परफॉर्मेंस और गर्मी झेलने के लिए ट्वीक किया जा सकता है। इसे 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में पेश किया जाता है।

NA पेट्रोल के लिए आउटपुट नंबर 72PS और 96Nm और टर्बो यूनिट के लिए 100 PS है। NA पेट्रोल इंजन 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT (EZ-शिफ्ट) के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। टर्बो यूनिट के लिए उपयोगकर्ता 5MT और CVT में से चुन सकते हैं। मैनुअल के साथ टॉर्क आउटपुट 160 Nm और CVT के साथ 152 Nm है। अपडेट के साथ निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लगभग 5-10% अधिक महंगा होने की उम्मीद है। वर्तमान मॉडल सिर्फ 5.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:मारुति ने फ्रोंक्स SUV पर इस महीने डिस्काउंट को बढ़ाया, पूरे 83,000 रुपए की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें