भारत से ज्यादा विदेश में बिकीं इस कंपनी की कारें, देश के बाहर बंपर डिमांड; इकलौती कार ने संभाली है कंपनी की कमान
कार निर्माता कंपनी निसान ने दिसंबर 2024 में 11,676 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में 2,118 यूनिट और निर्यात में 9,558 यूनिट की बिक्री शामिल थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने दिसंबर 2024 में 11,676 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में 2,118 यूनिट्स और निर्यात में 9,558 यूनिट्स शामिल थे। यह निसान के लिए अब तक की सबसे बेहतरीन दिसंबर 2024 माह की बिक्री रही, जिसमें निर्यात ने मुख्य भूमिका निभाई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंनिर्यात में शानदार वृद्धि
दिसंबर 2024 में निसान के निर्यात में साल-दर-साल 72% की वृद्धि हुई। नवंबर 2024 की तुलना में निर्यात बिक्री में 43% की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, घरेलू बाजार में CY 2024 के दौरान 3.54% की गिरावट दर्ज की गई।
घरेलू बनाम अंतरराष्ट्रीय बिक्री
CY 2024 में निसान ने कुल 91,184 यूनिट्स बेचीं, जिसमें से 62,175 यूनिट्स निर्यात के लिए थीं और 29,009 यूनिट्स घरेलू बाजार के लिए थीं। यह आंकड़े 2023 के 31,667 निर्यात यूनिट्स की तुलना में निसान की ग्लोबल मार्केट पर बढ़ती निर्भरता को दर्शाते हैं।
निसान मैग्नाइट की सफलता
2024 में लॉन्च हुई नई निसान मैग्नाइट ने अक्टूबर से अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की हैं। इस एसयूवी की कुल बिक्री 1,50,000 यूनिट्स को पार कर गई। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। खासतौर पर लॉन्च के एक महीने के भीतर 2,700 यूनिट्स दक्षिण अफ्रीका को निर्यात की गईं।
ग्लोबल विस्तार
निसान ने मैग्नाइट को 45 से अधिक नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल का लॉन्च कंपनी की वैश्विक विस्तार योजनाओं का हिस्सा है।
डीलरशिप और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास
ग्राहकों की पहुंच बढ़ाने के लिए निसान ने नासिक और गोरखपुर में नए डीलरशिप खोले हैं। कंपनी का लक्ष्य FY 2024 तक भारत में 300 टचप्वाइंट स्थापित करना है।
भविष्य के लिए दृष्टिकोण
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वात्सा ने कहा कि 2024 हमारे लिए परिवर्तनकारी साल रहा। हमने नए मॉडल जैसे चौथी जेन की निसान X-Trail और नई मैग्नाइट पेश किए। दिसंबर की ऐतिहासिक बिक्री हमारे वाहनों पर ग्राहकों के भरोसे को दर्शाती है। हम अपने डीलरों, साझेदारों और ग्राहकों को अधिक मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।