Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan achieved sales of 5570 units in October 2024 check details

₹5.99 लाख की इस कार पर टूटे लोग, इसके दम पर कंपनी ने बेच दी 5,570 कारें

भारतीय बाजार में नई निसान मैग्नाइट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसके दम पर निसान मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में 5,570 कारों की बिक्री हासिल की है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

इस फेस्टिव सीजन में निसान मोटर इंडिया को नई निसान मैग्नाइट के लिए जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। त्योहारी सीजन में खरीद के दम पर कंपनी ने अक्टूबर 2024 में व्होलसेल मार्केट में कुल 5570 कारों की बिक्री की है। आइए जरा विस्तार से कंपनी की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:निसान की इस कार पर फिदा हुए विदेशी ग्राहक, एक्सपोर्ट में बनी नंबर-1

पिछले महीने हुई कुल बिक्री के अंतर्गत निर्यात बाजार में 2449 कारें और घरेलू बाजार में 3121 कारें बेची गईं। यह शानदार प्रदर्शन तेजी से बदलते बाजार में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने और ग्राहकों की संतुष्टि पर ध्यान देने की निसान की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में नई निसान मैग्नाइट को लेकर दिखी शानदार प्रतिक्रिया के लिए हम अपने मूल्यवान ग्राहकों का धन्यवाद करना चाहते हैं। यह देखना सच में प्रेरणादायक है कि कैसे अपने ग्राहकों से मजबूती से जुड़ते हुए मैग्नाइट ने बाजार में नया उत्साह भरा है।

निसान ने कहा कि हम क्वॉलिटी, इनोवेशन और कार ऑनरशिप का एक्सपीरियंस देने पर फोकस कर रहे हैं। इस त्योहारी सीजन ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में नए उत्साह का संचार किया है। हम अपकमिंग महीनों में भी यह सकारात्मक दौर बने रहने को लेकर उत्साहित हैं।

भारतीय बाजार को लेकर निसान की प्रतिबद्धता और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने हाल ही में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के साथ अपने प्रोडक्ट लाइन अप को विस्तार दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ मैग्नाइट को लेकर बढ़ती मांग से निसान 45 से ज्यादा नए बाजारों में अपना निर्यात बढ़ाने में सक्षम हुई है।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, ये रहे निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के दूसरे 5 शानदार ऑप्शन

इसी के साथ कंपनी की मौजूदगी अब 65 से ज्यादा देशों में हो गई है। इनमें लेफ्ट-हैंड ड्राइविंग वाले बाजार भी शामिल हैं। इस उपलब्धि ने निसान के लिए एक महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट हब के तौर पर भारत की स्थिति को मजबूत किया है। इंटीरियर और एक्सटीरियर में बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन के साथ नई निसान मैग्नाइट में 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें