खरीदनी है नई SUV तो बजट रखिए तैयार, ये रहे निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के दूसरे 5 शानदार ऑप्शन
मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी के साथ-साथ देश की भी टॉप सेलिंग एसयूवी में से एक है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा में ग्राहकों को पेट्रोल के अलावा सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान ने हाल में ही अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। अगर आप निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के विकल्प के तौर पर किसी दूसरी एसयूवी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 एसयूवी के बारे में जो मार्केट में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को टक्कर देती है।
Tata Nexon
दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की टॉप-सेलिंग एसयूवी में से एक नेक्सन भी ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। टाटा नेक्सन में ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक, चारों पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। वहीं, सेफ्टी के लिए भी ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन को 5-स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.50 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी के साथ-साथ देश की भी टॉप सेलिंग एसयूवी में से एक है। बिक्री के लिहाज से भी देखें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा लगातार टॉप पर चल रही है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा में ग्राहकों को पेट्रोल के अलावा सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।
Kia Sonet
नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने के लिए किआ सोनेट ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। किआ सोनेट में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि किआ सोनेट कंपनी की टॉप-सेलिंग कारों में से एक है। किआ सोनेट की भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.77 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू लगातार कंपनी की टॉप-सेलिंग कारों में से एक रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अब कंपनी हुंडई वेन्यू की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके अपडेटेड वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में हुंडई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.53 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra XUV 3XO
अगर आप निकट भविष्य में नई सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महिंद्रा XUV 3X0 एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने महिंद्रा XUV 3X0 को XUV 300 के अपडेटेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।