Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Altroz Racer official bookings open interior revealed

आप अल्ट्रोज रेसर का कौन सा वैरिएंट खरीदेंगे, यहां देखें सभी के फीचर्स; 7 जून को होगी लॉन्च, 21 हजार में शुरू हुई बुकिंग

  • टाटा मोटर्स अपनी ऑल न्यू अल्ट्रोज रेसर 7 जून को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके वैरिएंट और फीचर्स से जुड़ा ब्रोशर लीक हो गया है। साथ ही, कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 08:01 AM
share Share

टाटा मोटर्स अपनी ऑल न्यू अल्ट्रोज रेसर 7 जून को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके वैरिएंट और फीचर्स से जुड़ा ब्रोशर लीक हो गया है। साथ ही, कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी ने कई डीलर्स ने 30 मई से अनऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। ग्राहक इस प्रीमियम हैचबैक को 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। बता दें कि अल्ट्रोज रेसर को तीन वैरिएंट R1, R2 और R3 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई i20 N लाइन और मारुति सुजुकी बलेनो से होगा।

टाटा अल्ट्रोज रेसर R1 के फीचर्सअल्ट्रोज रेसर R1 के फीचर्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलॉय व्हील्स, लेदरेट सीटें, 10-इंच इन्फोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्, PEPS, LED DRLs, रियर वाइपर और वॉश, 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर, 6 एयरबैग, FATC, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, फ्रंट आर्मरेस्ट, सभी पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो फोल्ड ORVM, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट, रियर AC वेंट, ऑटो हेडलैंप, रियर आर्मरेस्ट और सेंसिंग वाइपर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों के लिए बुरी तरह तरस रही ये कार, मई में सिर्फ 15 लोगों ने खरीदा

टाटा अल्ट्रोज रेसर R2 के फीचर्स
अल्ट्रोज रेसर R2 के फीचर्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें R1 की तरह एलॉय व्हील्स, लेदरेट सीटें, 10-इंच इन्फोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्, PEPS, LED DRLs, रियर वाइपर और वॉश, 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर, 6 एयरबैग, FATC, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, फ्रंट आर्मरेस्ट, सभी पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो फोल्ड ORVM, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट, रियर AC वेंट, ऑटो हेडलैंप, रियर आर्मरेस्ट और सेंसिंग वाइपर मिलेंगे। इसके साथ इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 7-इंच TFT क्लस्टर, SVS (360 डिग्री कैमरा) और एक्सप्रेस कूल भी मिलेगा।

टाटा अल्ट्रोज रेसर R3 के फीचर्स
अल्ट्रोज रेसर R3 के फीचर्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें R2 की तरह एलॉय व्हील्स, लेदरेट सीटें, 10-इंच इन्फोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्, PEPS, LED DRLs, रियर वाइपर और वॉश, 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर, 6 एयरबैग, FATC, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, फ्रंट आर्मरेस्ट, सभी पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो फोल्ड ORVM, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट, रियर AC वेंट, ऑटो हेडलैंप, रियर आर्मरेस्ट, सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 7-इंच TFT क्लस्टर, SVS (360 डिग्री कैमरा) और एक्सप्रेस कूल मिलेंगे। इसके साथ इसमें CVP, वेंटिलेटेड सीट और एयर प्यूरीफायर भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:सेल्टोस या कैरेंस नहीं... बल्कि लोगों ने KIA की इस छोटी SUV को फिर बनाया नंबर-1

टाटा अल्ट्रोज रेसर का इंजन
टाटा ने अल्ट्रोज रेसर दमदार इंजन लगाया है। इसमें टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110Ps पावर और 140Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें