नए जुपिटर 110 के 5 फीचर्स... जो होंडा एक्टिवा के ग्राहकों को अपनी तरफ खींच लेंगे! आप भी एक बार देख लीजिए
- TVS मोटर्स ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 को अपडेट किया है। ये भी कहा जा सकता है कि ये नया मॉडल न्यू जेन जुपिटर 110 है।
TVS मोटर्स ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 को अपडेट किया है। ये भी कहा जा सकता है कि ये नया मॉडल न्यू जेन जुपिटर 110 है। भले ही कंपनी ने इसे लंबे वक्त के बाद अपडेट किया, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स डाल दिए हैं जिसस होंडा एक्टिवा के ग्राहकों इसकी तरफ आ सकते हैं। ऐसे में आप भी होंडा एक्टिवा, सुजुकी एक्सेस, हीरो मैस्ट्रो या अन्य कोई ICE स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब न्यू जुपिटर 110 के फीचर्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए है।
1. नया डिजाइन
जुपिटर को बाजार में आए एक दशक से भी ज्यादा हो गया है। इस नई जनरेशन के मॉडल के साथ TVS ने इसके डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया है। इसका हर पैनल नया है। पुराने मॉडल से कुछ भी नहीं लिया गया है। डिजाइन की सबसे खास बात है फ्रंट एप्रन पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इनफिनिटी LED लाइट बार है। साइड से यह स्कूटर एडवांस्ड दिखता है, जबकि ब्लैक क्रोम एलिमेंट इसकी स्टाइलिंग को और भी निखारते हैं। इसमें LED टेललाइट असेंबली के लिए भी ऐसा ही ज्वेल-टाइप ट्रीटमेंट दिया गया है।
2. ज्यादा फीचर्स
2024 TVS जुपिटर में फुल-LED लाइटिंग, फॉलो मी होम हेडलैंप, ऑटो टर्न इंडिकेटर रीसेट और इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक पूरी तरह से कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है, जो ढेर सारे डिटेल को दिखाता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और टैक्स्ट अलर्ट, फाइंड माई व्हीकल और वॉयस असिस्ट जैसी फीचर्स से इनेबल है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट के साथ एक फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और बड़ी अंडर-सीट स्टोरेज दिया है, जिसमें दो बेसिक फुल-फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं। इसमें एक बाहरी, फ्रंट-माउंटेड फ्यूल-फिलिंग कैप भी मिलता है।
3. नया चेसिस
बॉडीवर्क के तहत 2024 जुपिटर में एक बिल्कुल नया चेसिस इस्तेमाल किया गया है, जो जुपिटर 125 के चेसिस जैसा ही है। इस नए फ्रेम की वजह से TVS को फ्लोरबोर्ड के नीचे फ्यूल टैंक और हैंडलबार के नीचे सामने की तरफ फ्यूल लिड लगाने की सुविधा मिली है। यह चेसिस TVS को फ्यूचर में जुपिटर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करने की परमिशन दे सकता है। थोड़े-बहुत बदलावों के साथ फ्यूल टैंक की जगह बैटरी पैक लगाया जा सकता है।
4. बड़ा इंजन
2024 TVS जुपिटर 110 में नया और बड़ा 113.5cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 6,500rpm पर 8bhp और 9.2Nm का पीक टॉर्क देता है। हालांकि, नए iGO असिस्ट फीचर के साथ मोटर 9.8Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जो शहर में ओवरटेक करते समय तेज गति से एक्सीलरेशन में मदद करता है। खास बात ये है कि पुराने मॉडल की तुलना में इसका फ्यूल टैंक 300ML छोटा हो गया है, लेकिन इसका माइलेज इसकी कीमत नहीं होने देगा।
5. वैरिएंट और कलर्स
नए जुपिटर 110 में चार वैरिएंट ड्रम, ड्रम एलॉय, ड्रम SXC और डिस्क SXC मिलते हैं। दो लोअर वैरिएंट में iGO असिस्ट, स्मार्टएक्सोनेक्ट और इनफिनिटी लाइट बार जैसे फीचर नहीं हैं। स्कूटर 6 कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, स्टारलाईट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट और मेटियोर रेड ग्लॉस शामिल हैं। बेस ड्रम वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए, ड्रम एलॉय वैरिएंट की 79,200 रुपए, ड्रम SXC की 83,250 रुपए, डिस्क SXC की कीमत 87,250 रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।