Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Transalp, NX500 and CB350 models get discount of Rs 10,000

भूल जाओ क्लासिक और हंटर 350! इस मोटरसाइकिल पर मिल रहा ₹15000 का डिस्काउंट, सितंबर पर मिलेगा फायदा

  • इस महीने जहां कई कार कंपनियां अपनी कारों पर लाखों रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर ररी हैं, तो टू-व्हीलर कंपनियां भी इस मामले में पीछे नहीं है। दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी अपनी बाइक पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 12:33 PM
share Share

इस महीने जहां कई कार कंपनियां अपनी कारों पर लाखों रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर ररी हैं, तो टू-व्हीलर कंपनियां भी इस मामले में पीछे नहीं है। दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी अपनी बाइक पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी ये डिस्काउंट CB350 रेंज पर दे रही है। इस डिस्काउंट का फायदा CB350, Hness CB350 और CB350RS, CB300R और CB300F पर मिलेगा। आप इस महीने इन मोटरसाइकिल को खरीदते हैं तब 10,000 रुपए का फायदा मिल जाएगा।

इतना ही नहीं, कंपनी एडवेंचर टूरर होंडा ट्रांसलैप XL750 और NX500 जैसी मोटरसाइकिल पर भी डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, इन मोटरसाइकिल पर सिर्फ पहले 5,000 ग्राहकों को ही डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। ग्राहकों के लिए ये ऑफर 30 सितंबर तक वैलिड रहेगा। ऐसे में आप इनमें से होंडा की कोई भी मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको देर नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक कारों में टाटा नंबर-1, लेकिन सेल में महिंद्रा पर भारी पड़ी ये कंपनी!

HDFC क्रेडिट कार्ड से एडिशन डिस्काउंट
होंडा इस ऑफर के साथ अपने ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI पेमेंट करने पर 5% या 5,000 रुपए तक एडिशन कैशबैक भी ऑफर कर रही है। इस ऑफर से ग्राहकों के डिस्काउंट में 15,000 रुपए तक का इजाफा हो जाएगा। कंपनी अपनी इन मोटरसाइकिल पर ऑफर्स को ऐसे वक्त पर लेकर आई है जब आने वाले दिनों में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में कंपनी की सेल्स में भी इजाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:इस नई ई-कार को खरीदने ऐसे टूटे ग्राहक, लॉन्च के 14 दिन में ही वेटिंग 56 दिन हुई

होंडा ने हीरो को पछाड़ा
होंडा ने इस फाइनेंशियल ईयर के 4 महीनों (अप्रैल से जुलाई) में सेल्स के दौरान पहली बार हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ा है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, होंडा ने अप्रैल से जुलाई 2024 के बीच 18.53 लाख गाड़ियां बेचीं। जबकि इसी अवधि में हीरो ने करीब 18.31 लाख गाड़ियां बेचीं। बता दें कि हीरो और होंडा के बीच 26 साल की साझेदारी से अलग होने के 13 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब होंडा सेल्स में उससे ऊपर निकल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें