रॉयल एनफील्ड की सिट्टी-पिट्टी गुम! 17 सितंबर को धमाका करने आ रही ट्रॉयम्फ की ये सस्ती बाइक; कंपनी ने दिखाई पहली झलक
ट्रॉयम्फ ने नई 400cc बाइक का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी 17 सितंबर 2024 को इस बाइक को लॉन्च करेगी। नई ट्रॉयम्फ 400cc बाइक रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, हार्ले X440 आदि को टक्कर देगी।
बजाज ऑटो और ट्रॉयम्फ मोटर्स के बीच पार्टनरशिप अब तक काफी शानदार रही है। बजाज और ट्रॉयम्फ ने मिलकर पहली बार 400cc मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। अब दोनों कंपनियां मिलकर एक किफायती बाइक लॉन्च करना चाहती हैं। कंपनी अपने लाइनअप का विस्तार करना चाहती है। इसमें बजाज और ट्रॉयम्फ 17 सितंबर 2024 को स्पीड 400 पर बेस्ड एक नई 400cc मोटरसाइकिल लॉन्च करना चाहती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
न्यू ट्रॉयम्फ 400cc बाइक का टीजर जारी
बजाज ट्रॉयम्फ 400 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड दो नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है। इन मोटरसाइकिलों का निर्माण भारत में बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा। अब ट्रॉयम्फ ने पहली बार इस अपकमिंग मोटरसाइकिल की घोषणा की है। कंपनी एक और एडवांस क्लासिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसका टैंक स्पीड 400 की तरह ही दिखता है।
स्पीड 400 के जैसे ही कार्निवल रेड / फैंटम ब्लैक भी काफी कलरवे दिखती है। इस फ्यूल टैंक को देखकर हम इसकी थ्रक्सटन 400 होने की संभावना को खारिज कर सकते हैं, जिसे विदेशों में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।
नई मोटरसाइकिल 17 सितंबर 2024 को भारत में लॉन्च या अनवील होने वाली है। इसलिए, इस आगामी मोटरसाइकिल की पहचान अभी भी रहस्यमयी बनी हुई है, लेकिन थ्रक्सटन 400 होने की संभावना बहुत कम है। हाल के टीजर में इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
क्या यह एक किफायती स्पीड 400 है?
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स प्रीमियम 300cc से 500cc सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल सेगमेंट पर हावी हैं। ट्रॉयम्फ एक किफायती वैरिएंट के साथ आ सकती है, जो रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए अपनी बाइक की कीमतें 10,000 तक घटा सकती है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के लॉन्च के साथ बजाज ट्रॉयम्फ स्पीड 400 का अधिक किफायती वैरिएंट लॉन्च कर सकता है।
टीजर में हम बार-एंड मिरर देख सकते हैं। पिछले साल लॉन्च की गई स्पीड 400 की तुलना में न्यू बाइक में कुछ फीचर्स हटाए जा सकते हैं। यह स्पीड 400 का एक स्पोर्टियर एक्सेसरीज वाला वैरिएंट भी हो सकता है।
नई ट्राइंफ 400cc बाइक स्पीड 400 के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसमें लगभग समान खासियत और इक्विपमेंट होंगे। इसमें मिलने वाला 398cc सिंगल-सिलेंडर DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन 39.5bhp की पीक पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।