Hindi Newsऑटो न्यूज़New Toyota Camry teased ahead of launch on 11 December 2024 check all details

हो गया खुलासा! सामने आया नई टोयोटा कैमरी का टीजर, 11 दिसंबर को होगी धमाकेदार एंट्री; जानिए खासियत

नौवीं जेन की टोयोटा कैमरी इस सप्ताह के अंत में लॉन्च होने वाली है। नई टोयोटा कैमरी का टीजर 11 दिसंबर को लॉन्च से पहले जारी कर दिया गया है। इसमें 2.5-लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलेगा। अब आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 02:17 AM
share Share
Follow Us on

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने इस सप्ताह के अंत में होने वाले लॉन्च से पहले नेक्स्ट जेन की कैमरी प्रीमियम सेडान का टीजर जारी कर दिया है। नौवीं जेन की कार को ग्लोबल लेवल पर नवंबर 2023 में अनवील किया गया था। अब बिल्कुल नई टोयोटा कैमरी की लॉन्चिंग 11 दिसंबर को होने जा रही है, जिसमें 2.5-लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा। ये कार कई एडवांस टेक फीचर्स से लैस होगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:टोयोटा के इस MPV को महज 2 साल में 100000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा, जानिए डिटेल्स

टीजर इमेज में हुआ खुलासा
जैसा कि टीजर इमेज में देखा गया है कि 2024 टोयोटा कैमरी में C-साइज के एलईडी डीआरएल मिलेंगे। कुछ अन्य उल्लेखनीय डिजाइन एलीमेंट में हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ एक वाइड ग्रिल, फ्रंट बम्पर के साथ दोनों ओर एयर वेंट, नए अलॉय व्हील्स, ब्लैकड-आउट बी-पिलर्स, शोल्डर लाइन, पैनोरमिक सनरूफ और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स जैसे फीचर मिलेंगे।

ब्रांड के टीएनजीए-के (Toyota New Global Architecture (TNGA)) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई कैमरी के इंटीरियर में डुअल-टोन थीम देखने को मिलेगी। इसके अलावा नई कैमरी के नए फीचर्स में तीन-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 12.3-इंच स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS सूट जैसे फीचर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:ग्लैंजा, टैसर और हाइराइडर के स्पेशल एडिशन एक्सेसरीज पैक लॉन्च, जानिए कीमत

2.5-लीटर पेट्रोल इंजन

अपकमिंग नेक्स्ट जेन की टोयोटा कैमरी को 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के माध्यम से पहियों को पावर भेजते हुए मॉडल क्रमशः एफडब्ल्यूडी और एडब्ल्यूडी कॉन्फ़िगरेशन में 222bhp की पावर से लेकर 229bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें