नए अवतार में ग्रैंड एंट्री लेने जा रहीं टाटा की ये दो कार, ये सुनकर नई स्विफ्ट और डिजायर की हवा हुई टाइट!
नए साल पर टाटा टियागो (Tata Tiago) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) नए अवतार में एंट्री ले सकती है। जी हां, क्योंकि 2025 में इन दोनों कारों के नए वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है, जो नई स्विफ्ट और डिजायर को टक्कर देंगी। आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं।
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी दो कारें टाटा टियागो (Tata Tiago) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) के 2025 वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इन गाड़ियों को जनवरी या फरवरी 2025 में लॉन्च कर सकती है। नए फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ये कारें बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करेंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Tigor EV
₹ 12.49 - 13.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tiago EV
₹ 7.99 - 11.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tiago NRG
₹ 6.7 - 8.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tiago
₹ 5 - 8.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
क्या है टाटा टियागो और टिगोर की खासियत?
टाटा टियागो (Tata Tiago) और टिगोर (Tigor) टाटा मोटर्स की बजट और अफोर्डेबल सेगमेंट की दमदार कारें हैं। इन कारों का मौजूदा वैरिएंट 2020 में लॉन्च हुआ था। रशलेन की एक रिपोर्ट की माने तो अब लगभग 5 साल बाद इन्हें अपडेट किया जा रहा है। इस अपडेट से ये कारें मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), डिजायर (Dzire), और हुंडई ग्रैंड i10 नियोस (Hyundai Grand i10 NIOS) जैसी कारों को चुनौती देंगी।
अपडेट्स में क्या उम्मीद करें?
नए अपडेट्स की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में नए कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा हेडलाइट्स और टेललाइट्स में डार्क टिंट देखने को मिल सकते हैं। कार में नए अलॉय व्हील्स होंगे। इसके अलावा इंटीरियर्स की बात करें तो इसमें रियर एसी वेंट्स, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, बड़ा 10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा), सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड और 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा।
न्यू ट्रिम होंगे
वर्तमान XE, XM, XT और XZ ट्रिम्स की जगह Pure, Adventure, Accomplished और Creative ट्रिम्स आ सकते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इन कारों में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो डुअल-सिलेंडर i-CNG टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह इंजन दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देगा।
मिलेगा मिड-लाइफ अपडेट
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन (Nexon) और पंच (Punch) को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया था, जिसमें एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया। टियागो (Tiago) और टिगोर (Tigor) के साथ भी ऐसा ही होने की संभावना है। ये कारें मिड-लाइफ अपडेट के साथ लॉन्च हो सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।