Hindi Newsऑटो न्यूज़New Swift ADAS Variant Scores 1 Star Safety Rating in Australia NCAP Crash Test check details

फिसड्डी निकली नई स्विफ्ट, ANCAP क्रैश टेस्ट में मिले सिर्फ इतने स्टार; ADAS जैसे फीचर फिर भी बुरा हाल

ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए पेश की जाने वाली चौथी जेन की स्विफ्ट की क्रैश सेफ्टी रेटिंग सामने आ गई है, जिसमें मारुति स्विफ्ट ने बहुत ही खराब रेटिंग हासिल की है। ADAS से लैस नई स्विफ्ट को ऑस्ट्रेलियाई NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1 स्टार मिले हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

भारत में मिलने वाली चौथी जेन की स्विफ्ट का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। हालांकि, यूरो NCAP ने इस हैचबैक के यूरो-स्पेक वैरिएंट के लिए 3 स्टार रेटिंग दी है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई NCAP (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए क्रैश टेस्टिंग बॉडी) की हालिया क्रैश टेस्ट रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ADAS से लैस चौथी जेनरेशन की स्विफ्ट ने बहुत ही खराब रेटिंग हासिल की है। इसे क्रैश टेस्ट में केवल 1 स्टार मिले हैं। आइए जरा विस्तार से इसे समझते हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:होंडा एक साथ बेचेगी महंगी और सस्ती अमेज, डिजायर की तरह मिलेंगे नए-पुराने मॉडल

स्विफ्ट का ऑस्ट्रेलिया NCAP क्रैश टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया NCAP ने नई स्विफ्ट के क्रैश सेफ्ट टेस्टिंग का रिजल्ट घोषित किया है। उम्मीदें थीं कि ऑस्ट्रेलियाई मॉडल यूरोपीय मॉडल के समान प्रदर्शन करेगी, लेकिन यहां स्विफ्ट फेल हो गई। हालांकि, सुजुकी ने सुझाव दिया कि यूरोपीय स्विफ्ट और ऑस्ट्रेलियाई स्विफ्ट अलग-अलग सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं।

एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट

NCAP क्रैश टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए चौथी जेन की स्विफ्ट ने केवल 1 स्टार स्कोर किया और सभी टेस्टिंग में न्यूनतम 50% स्कोर करने में असफल रही, जिससे 2 स्टार प्राप्त होते। एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में इसने 47% में केवल 18.88/40 अंक हासिल किए। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में इसने 59% में 29.24/49 अंक हासिल किए।

यूरो-स्पेक चौथी जेन की स्विफ्ट

तुलनात्मक रूप से यूरो-स्पेक चौथी जेन की स्विफ्ट ने एडल्ट सेफ्टी में 67%, चाइल्ड सेफ्टी में 65%, असुरक्षित रोड यूजर सेफ्टी में 76% और सेफ्टी असिस्ट में 62% के साथ बेहतर क्रैश प्रदर्शन दिखाया था।

ये भी पढ़ें:मारुति फ्रोंक्स की डिमांड ने कंपनी को भी चौंका दिया, ये उम्मीद से 9 गुना ज्यादा

डिजायर ने हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

हालांकि, भारत में कहानी बहुत अधिक दिलचस्प है। इसका कारण यह है कि चौथी जेन की स्विफ्ट की सेडान समकक्ष डिजायर ने अभी-अभी ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में शानदार 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। उम्मीद है कि ग्लोबल एनसीएपी में भी चौथी जेन की स्विफ्ट (भारत-स्पेक) डिजायर के समान क्रैश रेटिंग स्कोर हासिल करेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें