मारुति फ्रोंक्स की डिमांड ने कंपनी को भी चौंका दिया, ये उम्मीद से 9 गुना ज्यादा; पंच-नेक्सन पर पड़ी भारी
- मारुति सुजुकी के लिए फ्रोंक्स ऐसी SUV बन चुकी है जिसका दबदबा देश के साथ देश के बाहर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, भारत में तैयार फ्रोंक्स को जापान में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
मारुति सुजुकी के लिए फ्रोंक्स ऐसी SUV बन चुकी है जिसका दबदबा देश के साथ देश के बाहर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, भारत में तैयार फ्रोंक्स को जापान में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। मेड-इन-इंडिया मारुति फ्रोंक्स को अक्टूबर 2024 में जापानी बाजार में पेश किया गया था। इस क्रॉसओवर को सुजुकी ब्रांड के तहत बेचा जाता है। यह पता चला कि फ्रोंक्स के लिए कम्युलेटिव ऑर्डर 9,000 यूनिट हैं। यह सुजुकी के मंथली एक्सपेक्टेशन से 9 गुना ज्यादा है। अक्टूबर में भारत से फ्रोंक्स का एक्सपोर्ट 7,070 यूनिट रहा। महीने में एक्सपोर्ट में प्रतिशत हिस्सेदारी 11.49% रही।
2 लाख यूनिट का माइलस्टोन पार किया
सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV सेगमेंट में अपनी स्पोर्टी स्टाइल और दमदार परफॉरमेंस के चलते फ्रोंक्स बेस्टसेलर बनकर सामने आई है।डोमेस्टिक मार्केट में भी फ्रोंक्स ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह 2 लाख यूनिट की कम्युलेटिव सेल्स का मील का पत्थर हासिल करने वाली सबसे तेज कार है। सब-4 मीटर सेगमेंट में मारुति फ्रोंक्स अक्टूबर में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। इसकी 16,419 यूनिट्स बिकीं और मार्केट शेयर 15% से ज्यादा रहा। फ्रोंक्स और ब्रेजा के कॉम्बो ने 2024 की तीसरी तिमाही में पंच और नेक्सन की जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Kriti
₹ 56,940 - 66,121
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Aura
₹ 73,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Falcon
₹ 62,200 - 71,248
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
HCD India NPS Cargo
₹ 54,500 - 58,500
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
>> डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही मार्केट में फ्रोंक्स को पसंद किए जाने के कई कारण हैं। इसमें अट्रैक्टिव फ्रंट फेशिया, एक शानदार ग्रिल, शार्प LED DRLs, सटीक कट एलॉय व्हील्स और फुल LED कनेक्टेड रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स के साथ सड़क पर इसकी प्रभावशाली उपस्थिति संभव हो पाई है। कूप-स्टाइल, एयरोडायनामिक रियर सेक्शन सब-4 मीटर सेगमेंट में फ्रोंक्स के लिए एक अलग प्रोफाइल सुनिश्चित करता है। मारुति फ्रोंक्स में प्रीमियम फीचर्स की सीरीज भी मिलती है।
>> इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री व्यू कैमरा शामिल हैं। अन्य फीचर्स में रियर AC वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और रियर फास्ट चार्जिंग USB शामिल हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs और टायर रिपेयर किट है। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं। सुजुकी कनेक्ट सूट के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का इंजन और कीमत
भारत में बिकने वाली फ्रोंक्स में 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर K-सीरीज टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। पहला 89.73 PS का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, टर्बो यूनिट 100.06 PS का पावर और 147.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 1.2-लीटर यूनिट के लिए 5MT/5AMT और टर्बो इंजन के लिए 5MT/6AT दिए हैं। जापान में फ्रोंक्स को 1.5-लीटर K15C इंजन के साथ पेश किया जाता है। यह ब्रेजा के साथ उपयोग किए जाने वाले इंजन के समान है। स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन 103.1 PS और 136.8 Nm जनरेट करता है। जापान में फ्रोंक्स की कीमत 2,541,000 येन (करीब 14.25 लाख रुपए) से लेकर 2,739,000 येन (करीब 15.36 लाख रुपए) तक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।