अपने लुक से मारुति की ये कार बनी मिडिल क्लास की 'ऑडी', फ्रंट Audi A4 जैसा! कीमत सिर्फ 6.79 लाख
- मारुति सुजुकी की ऑल न्यू 4th जनरेशन डिजायर लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए है। पुराने मॉडल की तुलना में न्यू डिजायर का फ्रंट और बैक लुक पूरी तरह बदल गया है।
मारुति सुजुकी की ऑल न्यू 4th जनरेशन डिजायर लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए है। पुराने मॉडल की तुलना में न्यू डिजायर का फ्रंट और बैक लुक पूरी तरह बदल गया है। साथ ही, इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, ये ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी पाने वाली मारुति की पहली कार भी बन गई। सोने पे सुहागा ये है कि इसका माइलेज भी पुराने मॉडल से ज्यादा है। कुल मिलाकर न्यू डिजायर कम कीमत में बड़ा पैकेज है। सोशल मीडिया पर इसके फ्रंट लुक की कई फोटो ऑडी A4 के फ्रंट लुक के साथ वायरल हो रही हैं। खास बात ये है कि न्यू डिजायर का लुक ऑडी A4 से काफी मिलता-जुलता दिख रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही हैं उसमें न्यू डिजायर और ऑडी A4 के फ्रंट लुक की चर्चा की जा रही है। दोनों कारों का फ्रंट लुक काफी हद तक एक-दूसरे से मिलता-जुलता नजर आ रहा है। बात दोनों कारों की फ्रंट ग्रिल की हो, या फिर हेडलाइट की है। दोनों में सामनता नजर आ रही है। हालांकि, बात जब कीमत की आती है तो ऑडी A4 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 46 लाख रुपए है। वहीं, डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपए है। इसके बाद भी डिजायर मिडिल क्लास की ऑडी बन गई है।
न्यू मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नई मारुति डिजायर में फीचर अपडेट पूरे एक्सटीरियर और इंटीरियर में देखे जा सकते हैं। इनमें हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लीक LED DRLs, क्रोम स्ट्रिप से जुड़े Y साइज के पैटर्न में नए LED टेल लैंप और नए 15 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील्स शामिल हैं। ये 3,995mm लंबी, 1,735mm चौड़ी, 1,525mm लंबी है। इसमें 2,450mm लंबा व्हीलबेस है। साथ ही 163mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दोनों को सपोर्ट करता है, जबकि इसका फैक्ट्री फिटेड सिंगल पैन सनरूफ सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में पेश किया जाने वाला एक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है। ऑन-बोर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट में कुल 6 एयरबैग शामिल हैं, जो स्टैंडर्ड तौर पर पेश किए जाते हैं। इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ABS, EBD, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे गजब फीचर्स मिलते हैं।
इसमें नया 3-सिलेंडर 1.2L नॉर्मल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5700rpm पर 82PS की पावर और 4300rpm पर 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इस बार, Maruti Suzuki ने AMT ऑटोमैटिक को भी अपडेट किया है और यह पहले की तुलना में बहुत अधिक आसानी से और तेजी से गियर बदलता है। नए इंजन के साथ डिजायर (Dzire) मैनुअल के साथ 24.79kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71kmpl के माइलेज देने का वादा करती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंAudi RS5
₹ 1.04 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi Q5
₹ 65.18 - 70.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi Q3
₹ 44.89 - 54.65 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi A4
₹ 42.34 - 46.67 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi A6
₹ 54.42 - 59.42 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi Q7
₹ 79.99 - 88.33 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।